सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सबसे विवादित प्राचार्य व सेक्स काड में संलिप्त डी.ईओं एल.पी.पटेल को हटाने के लिए, छात्रो द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन विगत दिनो में किया गया था जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने के करना से विरोध की इसी कड़ी में , इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद से हटाने हेतु, तथा इनके मूल पद प्रार्चाय शा.उ.मा.विद्यालय धनसीर विकास खण्ड. बिलाईगढ़ के पद पर वापस करने के लिए सारंगढ़ के छात्र छात्राओं एवं पूर्व छात्रों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम पर अनूविभागी अधिकारी सारंगढ़ को ज्ञापन सौप कर प्रदर्शन को विराम दिया गया, धरना प्रदर्शन स्थल में मौके पर तहसीलदार सारंगढ़ व थाना प्रभारी सारंगढ़ के उपस्थिति में ज्ञापन सौप गया और विवादित डीईओ एल पी पटेल को तत्काल हटाने की मांग किया, जिसमे ज्ञापन सौपने वालो में गुलशन अरिल्ले, अशुतोष गोस्वामी, ओमकार मल्होत्रा, तेजेश्वर, रामाधार, सचिन, मोहन साय , विकास यादव, सरद कुमार, खेमराज, मोक्ष , विकास, किशन सम्मत बडी संख्या में पूर्व व र्वतमान छात्र उपस्थित रहे।
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा