July 16, 2025

ब्रेकिंग न्यूज दो बाइक सवार में टक्कर,, एक की मौ… त

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिले में आय दिन सड़क दुर्घटना की कई खबर निकल कर सामने आती रहती हैं आज फिर एक बड़ी दुर्घटना घट गई जहां दो बाइक में भिड़त हो गई है मिलीं जानकारी अनुसार सारंगढ़ से लगभग 3 किलो मीटर दूर स्थिति ग्राम पचपेड़ी में मे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां दो मोटरसाइकिल चालक मे जोरदार टक्कर हुई जिससे मोटरसाइकिल मे सवार चालकों और लोगों को गंभीर चोट आई है जिन्हे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल सारंगढ़ लाया गया जहां बताया जा रहा है

कि इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया है जानकारी के मुताबिक एक मोटर सायकल मे सवार हेमंत चौहान व पंकज चौहान छुहिपाली के निवासी बताया जा रहा तथा दूसरे मोटरसाइकिल मे सवार पचपेड़ी निवासी बताया जा रहा है जिसमें हेमंत चौहन छुहिपाली की मौत हो गई वही बाकी दो लोगो की हालत भी गंभीर बताई जा रही है पचपेड़ी निवासी डेविड यादव बताया जा रहा है घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हे रायगढ़ रिफर करने की तैयारी की जा रही है  आगे आपको बता दे इस घटने की जानकारी मिलते पुलिस थाना सारंगढ़ मौक़े स्थल पर पहुंची व जांच करने जुटी हुई है तथा मृतक व्यक्ति की पचनामा कर पोस्टरमैडम कर परिजन को सौपा जाएगा

सड़क हादसों के लिए खबर निरीक्षण की टीम आप सबसे अपील करता है कि आपका जीवन अनमोल है और अनमोल जीवन सड़क हादसों में गंवाने से बचे अधिकांश सड़क हादसा लापरवाही, ओवरस्पीड, नशे की हालात में गाड़ी चलाना जैसे अधिकांश कारणों से सड़क दुर्घटना घटित होता है इस तरह की लापरवाही से बचे क्योंकि जीवन अनमोल है