
सारँगढ -आज दिनांक 28/7/2025 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर संजय कन्नौजे के निर्देशन में डॉ एफ आर निराला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़ बिलाइगढ़ एवं डॉ आर एल सिदार ज खण्ड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश कुर्रे जी के अगुआई में के पी स्कूल बँधापाली में विश्व हेपेटाइटिस दिवस में सिकलसेल जांच एच् बी जांच नेत्र जांच आयुष्मान कार्ड चर्म रोग की जांच किया गया !डॉ निराला जी के द्वारा छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया ।इस अवसर पर प्रखर चंद्राकर(IAS )एस.डी.एम सारंगढ द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया और सत प्रतिशत बच्चों का अयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिए इस कार्यक्रम मे सेक्टर कनकबीरा के प्रभारी श्री,अरुण नायक,एम.एल.टी.श्री नेतराम पटेल, ओ.ए.ओ. श्रीमती जयंती पटेल, सेक्टर गोडम के ओ.एक.ओ. गीता मनहर, एम.एल.टी.- कपिल मिंज एवं सी.एच.ओ.,आर. एच.ओ. का विशेष सहयोग रहा।।
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज पार्षद ने अपनी कार से स्कूली बच्चे को मारी टक्कर हुई मौ…?
ब्रेकिंग न्यूज स्वामी आत्मानंद शिक्षक भर्ती हुई निरस्त,,, देखे क्यों किया गया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला से श्री रमाशंकर साहू एवं श्रीमती सतरूपा बसंत तथा 27 छात्र छात्राओं ने एडवेंचर कैंप में भाग लेकर आपदा प्रबंधन एवं प्रकृति संरक्षण पर प्रशिक्षण प्राप्त