सारंगढ़ – सारंगढ़ जनपद में लाखो करोड़ों रूपये ग्राम पंचायत में गबन करने की फिराक में लगे हुये है? जनपद के अधिकारियों को कोई खबर तक नहीं और तो और चुप्पी साधे बैठे नजर आ रहे ? विकास के नाम पर अपनी निजी स्वार्थ पूरा करते नजर आ रहे पंचायत सरपंच और सचिव की मास्टरमाइंड के आगे सब फेल नजर आ रहे जनपद की तिजोरी से निकाल कर पंचायत ने अपनी तिजोरी में ले गया और अपनी तिजोरी से निकालकर निजी उपयोग कर रहे है जिस कार्यों को छः महीने पीछे पूरा जो जाना चाहिए था उसे आज छः महीने बीत जाने के बाद नही हुआ है अब तक पैसा सरपंच और सचिव की जेब में पड़ा हुआ है आखिर क्या मंशा है पंचायत का जिसने निर्माण कार्य नही किया ?
अग्रिम राशि निकालकर गबन करने की फिराक में सरपंच सचिव
आपको बता दे सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कपिसदा ब का है जहा पंचायत को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के 7 –7 लाख रूपये के दो कार्य स्वीकृति शासन से दिया गया है जिसकी राशि निकाल पंचायत ने अपनी जेब में डाल लिया आपको बता दे लगभग 6 महीने बीतने को है लेकिन अब तक एक इंच काम नही किया गया जबकि नियम यह कहता है की जब पंचायत किसी कार्य का अग्रिम राशि निकलता है तो उसे ज्यादा से ज्यादा 3 महीने तक रख सकता है हालाकि उसे भी रखना उचित नहीं माना जाता लेकिन यहां तो कपिसदा ब पंचायत को राशि निकाले 6 महीने बीत चुके है निर्माण कार्य पर कोई ध्यान नही ?
लाखो की राशि गबन करने में लगे पंचायत कपिसदा ब
आपको बता दे कार्यों की अग्रिम राशि निकाले अगर 3 महीने से अधिक समय गुजर जाता है तो उसे अस्थाई गबन करने की श्रेणी में आता है तो इस बात से कोई शक नही की पंचायत राशि गबन करने के फिराक में नही है ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम ठाकुरपाली में 7 लाख रूपये का सीसी रोड जिसका लगभग 2 .80 लाख अग्रिम राशि निकाला गया और वही कपिस्दा की बात करे तो वहां भी तालाब में सुरक्षा दिवाल के साथ पेचिंग निर्माण कार्य होना था उसका जिसकी लागत राशि 7 लाख रुपया है जिसका अग्रिम राशि 2 लाख 80 हजार की आसपास निकाला गया है इतना ही नहीं और भी अन्य मद के भी राशि निकालने की बात कही जा रही जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाया है फिलहाल 6 महीने बीतने को है लेकिन आज तलक काम में कोई ध्यान नही पैसा निकाल अपनी जेब में डाल कर राशि गबन करने की फिराक में है पंचायत
शासन के पैसों से पंचायत ले रहा निजी लाभ, ग्रामीण विकास से वंचित
वही देखा जाए जनपद से राशि ग्राम पंचायत को दिए 6 महीने बीत रहे और ऐसे में विकास की बाधा खुद पंचायत बना हुआ है जिस काम को आज से 6 महीने पहले पूरा हो जाना था उसे आज तक नही किया गया ग्रामीण विकास कार्य से हो रहे वंचित ऐसे में शासन के लाखो करोड़ों रूपये की अग्रिम राशि पंचायत की जेब के पचता जा रहा है क्या ऐसे ग्राम पंचायत पर जनपद पंचायत सारंगढ़ सीईओ क्या कार्यवाही करते है यह देखना लाजमी होगा ।
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण