भारतीय न्याय संहिता धारा 191(2),126 (2)के तहत पंजीबद्ध
सारँगढ़ – सारँगढ़ में सरपंच संघ व जनपद सदस्यो ने गौण खनिज मद को अनुमोदन नही करने पर कलेक्टर के खिलाफ धरना व चक्का जाम किया गया था मार्ग अवरूद्ध करने के विरूद्ध में राजेन्द्र यादव ने थाना कोतवाली में नामजाद 53 लोगो के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाया गया लिखित शिकायत में बताया की दिनांक 26.09.2024 को अपने स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 27 बी 1520 में अपने निजी आवश्यक काम से रायगढ़ जा रहा था कि दिन के 1.00 बजे जैसे ही अपने घर से निकलकर भारत माता चौक के पास पहुंचा था कि काग्रेस पार्टी के लोग धरना प्रदर्शन कर आवागमन अवरुध्द किये है जिसमें मुख्य रूप से १.मोती पटेल ,2अरुण मालाकार,3 गनपत जांगड़े ,4,चन्द्रकुमार नेताम, 5 कमल किशोर , 6 अभिषेक सिंह , 7. गोलू उर्फ राजकुमार अग्रवाल , 8 रोहित महिलाने , 9 मोहन पटेल, 10 घनश्याम साहू ,11.बबलू बहिदार 12 शुभम बाजपेयी 13. अरविन्द सारथी 14 पालू मिश्रा, 15 अजय बंजारे 16 मुकेश टण्डन 17 दुर्गेश अजय 18 विनोद भारद्वाज 19 विजय सिदार ,20 शंकर चौहान 21. रामेश्वर उफ नोनो 22 चारु शर्मा 23 संजय दुबे 24 परमानंद पटेल 25 नवरतन चन्द्रा 26 राधे चंद्रा 27 नवीन केशरवानी 28 हेमन्त चन्द्रा 29 टिनू केशरवानी, 30 विक्कू मालाकार 31 बोतु खान 32 राजेन्द्र वारे 33 जितेन्द्र पुराइण 34 बजरंग जांगड़े 35 नरसिंह साहू 36 ब्रम्हानंद निराला 37 हर्ष 38 सागर वारे 39 प्रणव सिंह वारे 40 भागीरथी चन्दा 41 कृष्णा पटेल 42 मालिकराम साहू 43 संतोष भारद्वाज 44 रमेश पटेल 45 विधाता पटेल 46 संतोष सरपच 47 गुड्डू साहू रेडा 48 नावेद खान 49 बोधराम साहू 50 भवसागर सदावर्ती 51 किशोर शर्मा 52 दिलीप शर्मा 53 संतराम पटेल व अन्य साथी सारँगढ़ बिलाईगढ़ छ०ग० एवं अन्य लोग चक्का जाम किये थे मैं आगे बढ़ने की कोशिश किया तो सभी चक्का जाम करने वाले विवाद कर जाने से रोक दिये उनके द्वारा रोके जाने से मेरा रायगढ़ वाला आवश्यक काम नहीं हो पाया। उक्त व्यक्तियो के द्वारा रास्ता रोककर कार्य बाधित किये है ।उक्त व्यक्तियों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करें ।
More Stories
एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को होगा
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न