महासमुंद भीम आर्मी भारत एकता मिशन महासमुंद के तत्वाधान में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर का भव्य शोभा यात्रा जो महासमुंद 16 अप्रैल को निकाली गई शोभायात्रा नयापारा से प्रारंभ होकर एकता चौक होते हुवे बाबा साहेब आंबेडकर चौक पहुंची जहां भारतीय संविधान को शामिल किया गया और चौक पर ही आमजन मनस भारत की रीड कहे जाने वाले भारतीय सविधान को लेकर जानकारी दिया गया और हर चौक चौराह में भारतीय संविधान के बारे में बताया गया और ताकि आमजन में बाबा साहब के लिखे संविधान पहुंच सके शोभायात्रा के दौरान बोधिसत्व बाबा साहेब के जीवनी को लेकर भी चर्चा किया गया की कैसे एक महार जाती का बाबा साहब ने जिनको शिक्षा से वंचित करने का प्रयास किया जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समाज में फैले बुराई और असमानता को मिटाने लगा दी पग पग पर उन्हे तिरस्कार मिला फिर भी उन्होंने एक ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें दबे कुचले शोषित वर्ग से लेकर जिन्होंने बाबा साहब को कुचलने का प्रयास किया उनके लिए भी समांनता और हक की बराबरी के साथ स्थान दिया बाबा साहब भारत के लिए सूरज की तरह है जिसकी महती की कोई सीमा नहीं सूर्य के डूब जाने से ब्रम्हांड अंधेरा हो जाता ठीक वैसे ही बाबा साहब है जो नही होते तो आज भारत अधेरो में डूब गया होता उनकी बलिदानी सदा हम सबके लिए प्रेरणा है पूरा जीवन उनका रीड़ी रहेगा वही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित भीम आर्मी जिला प्रभारी आकाश डोंगरे,उपाध्यक्ष सुशील बघेल,जिला महासचिव डोमार सींग बंजारे,जिला महासचिव द्वारका कुर्रे, जिला कार्यकारणी गोपाल लहरिया,स्टूडेंट जिला अध्यक्ष विकास जांगड़े,बसना ब्लॉक अध्यक्ष राजराहुल लहरे,महासमुंद ब्लॉक अध्यक्ष आकाश बांधे,भागवत कोशरिय,राधिका जांगड़े,तनु कोशरिया और बड़ी संख्या में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्य उपस्थित थे
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण