August 10, 2025

एक साल से sdm कलेक्टर से गुहार लगाते ग्रामीण थक चुके नहीं बनी ख़राब सडक

खबर शेयर करें

अब लगा रहे डिप्टी cm अरुण साव से देवरहा निवासी गुहार

सड़क निर्माण को लेकर देवरहा के ग्रामीण एक बार फिर से SDM बिलाईगढ़ को मुख्यमंत्री एवं PWD मंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

बिलाईगढ़ – एक साल पीछे भी सैकड़ो की संख्या मे देवरहा ग्रामीण sdm कलेक्टर की चक्कर काट चुके जनदर्शन तक मे दे चुके लेकिन अब तक ग्रामीणों को पक्की सडक नहीं मिल सका गुजरे बरसात मे ग्रामीणों को चलने तक की जगह नहीं थी जगह जगह गड्ढों मे तब्दील हो चूका था आवागमन करने तक की जगह नहीं थी आज फिर से ग्रामीण सडक बनवाने के लिए अधिकारियो की दफ्तर की चक्कर काट रहे इस बार कलेक्टर sdm को नहीं सीधा प्रदेश के डिप्टी cm और pwd मंत्री अरुण साव से गुहार लगाई है पक्की सडक के लिए आज भी ग्रामीण तरस रहे ग्रामीणों ने बताया की
हरदी स्कूल से देवरहा के रास्ते धनगांव पुल तक पक्की सड़क निर्माण करवाएं जाने के मांग को लेकर देवरहा के ग्रामीण पिछले लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं।

समाजिक कार्यकर्ता मनहरण एवं कृष्णा चन्द्रा ने कहा
पिछले दिनों जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़, PWD विभाग भटगांव,बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें को ज्ञापन दिया गया था,PWD विभाग भटगांव एवं बिलाईगढ़ विधायक ने अपना जिम्मेदारी निभाते हुए छत्तीसगढ़ शासन को 2025-26 के बजट में जोड़ने के लिए शासन को लेटर भेज दिया है।
ग्रामीणो ने राज्य सरकार एवं PWD मंत्री से निवेदन किया कि देवरहा के सड़क को मार्च में होने वाले बजट में जोड़ने एवं सड़क निर्माण करवाने कि मांग कि, कियू कि कच्ची सड़क होने के कारण ग्रामीणो को आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर एवं गर्भवर्ती महिला को डिलीवरी के समय हॉस्पिटल ले जाने में भी एम्बुलेंस सेवा भी नहीं मिल पाता है,क्योंकि सडक इतना ख़राब है की एम्बुलेंश तक नहीं जा पाती स्कूली बच्चों को एवं शिक्षको को भी स्कूल जाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है।
SDM बिलाईगढ़ के सरकारी दौरे पर होने के कारण ग्रामीण 8/1/2025 को दुबारा मुलाकात करने पहुंचेंगे
पिछले लम्बे समय से देवरहा के सड़क, स्कूल एवं अन्य स्समयाओ को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के द्वारा लगातार उठाया जा रहा है इसके लिए मिडिया साथियों का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर विजय चंद्रा, सरोज चंद्रा, दिलीप चंद्रा , परमेश्वर चंद्रा,ओमप्रकाश, पप्पू चंद्रा, घनश्याम,जगन नाथ,उतरा, धनेश्वर, रूपेश,हरीश, भुपेंन्द्र चंद्रा, उपस्थित थे