सरायपाली गोपाल लहरिया – मामला सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम बिजराभांठा(सागरपाली)का है,जहां 27 अप्रैल सुबह 08 बजे जमीन विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है!मृतक की बहू दीपांजलि बरिहा ने FIR दर्ज कराया है!उनका कथन है कि ग्राम बिजराभांठा में हमारे घर से लगा हुआ गांव के, मुरली यादव व किरीत राम यादव का मकान है मेरे ससुर के चाचा जगत सिंह बरिहा का कोई बेटा नहीं है । जगत सिंह बरिहा का देखरेख पालन पोषण हम लोग कर रहे हैं।
जगत सिंह बरिहा के नाम पर प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत हुआ है जिसका मकान निर्माण मेरे ससुर गनपत बरिहा अपने निजी भूमि पर करवा रहे हैं। दिवाल खड़ा कर चुके थे गांव का मुरली यादव व किरीत यादव उक्त प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन स्थान को अपना जमीन बताकर आज दिनांक 27.04.2024 की सुबह 7 बजे दोनों तोड़ने लगे। जिसे मेरे ससुर गनपत बरिहा ने मना किया तो दोनों उन्हे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर लड़ाई झगड़ा किये। लड़ाई झगड़ा के दौरान मे वहीं पर खड़ी थी मेरे सामने ही मुरली यादव साले को जान सहित मार दूंगा कहकर अपने हाथ में रखे गैंती से मेरे ससुर के सिर के पिछले हिस्से में मार दिया। जिससे गंभीर चोट लगा खून बहने लगा। मैं डर के मारे भागकर अपने सास सुरजाबाई को खेत बुलाने गई तथा सरपंच पति लालचंद अग्रवाल को घटना के बारे में बताई। जिन्होने ससुर गनपत को तुरंत अस्पताल ले जाने व रिपोर्ट करने की सलाह दिये!
तो फिर मैं मेरी सास सुरजाबाई , भांजा बोधन के साथ ससुर को ईलाज हेतु सरायपाली हास्पीटल लेकर आई। सरायपाली अस्पताल के डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मेरे ससुर की मौत, मुरली यादव एवं किरीत यादव द्वारा लड़ाई झगड़ा मारपीट करने सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। घटना को मेरे अलावा वहां पर उपस्थित आसपास के लोगों ने देखे सुने हैं तथा घटना की जानकारी मैनें सास सुरजाबाई बरिहा ,भांजा बोधन व ग्राम सरपंच पति लालचंद अग्रवाल को बतलायी हूं । वही घटना को लेकर परिजन ने थाने में शिकायत दिया गया जिसमे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच किया गया और उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जेल दाखिल किया गया
उक्त आरोपी 01) मुरलीधर यादव, पिता शौकिलाल यादव, उम्र 39 वर्ष साकिन बिजराभाटा, 02) किरीत लाल यादव पिता शौकीलाल यादव उम्र 43 वर्ष साकिन बिजराभाटा, को हत्या के मामले में ipc की धारा 302, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है !
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण