
सारंगढ – अपको बता दे की सारंगढ़ जुनाडीह में आशा वृद्धाश्रम संचालित है जहा 3 कर्मचारी कलपना , सरिता , द्रुपत कार्यरत थे जिनको बिना वेतन दिए काम से निकाल दिया अब पीड़ित पहुंचे कलेक्टर दफ्तर अपको बता दे 03/03/2025 दिन सोमवार को रिहैब फाउंडेशन लोचन नगर रायगढ़ से “आशा वृद्धाश्रम जूनाडीह” में आश्रम की संचालक जेस्सी फिलीप जी का आगमन हुआ और आज हम तीनों ने मैडम को आमने सामने हमारे पिछले 10 माह के वेतन के विषय में बात किए परन्तु मैडम ने यह कहकर पूरी तरह से नकार दिया कि तुम लोगो ने 10 महीने से कुछ भी काम नही किया है तुम्हारा लिखने का काम भी अधूरा है और तुम्हारे कारण ही इस सत्र का शासकीय अनुदान भी लैब्स हो गया कहते उन्हे खरी खोटी सुनाया वही सरिता सिदार (रसोइया) ने कहा कि मैंने 10 माह से सबको खाना बनाकर खिलाया है मेरा पेमेंट कर दीजिए तो उनको भी नही दिए और जानें को कहा उन्हें बेइज्जत किया गया और (द्रुपद, सरिता,कामना) रात 8 बजे रोते-रोते वृद्धाश्रम से अपना पूरा बोड़िया बिस्तर बांधकर निकल गए और हमारे आश्रम से निकलने पर सभी वृद्ध माता पिता भी रो रहे थे पर हम रातों रात आश्रम छोड़कर मजबूर होकर घर लौटना पड़ा अब तीनो पीड़ित ने कलेक्टर से गुहार लगाई है की ऐसे आश्रम पर कठोर कार्यवाही करने और उनके किए गए मेहताना दिलवाने के लिए आग्रह किया गया
More Stories
पंचों हो तो मल्दी ग्राम पंचायत जैसा,,, बनते ही सराहनीय कार्य कि ओर बढ़ाया कदम
होली पर्व में गुंडे बदमाश हो जाए सावधान, पुलिस एक्शन मोड़ पर
ब्रेकिंग न्यूज फीर हुई नोकझोंक सारंगढ़ जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, प्रथम सम्मेलन के दौरान