देवभोग (ओमप्रकाश बघेल )
आत्महत्या या हत्या अब तक नहीं हुआ है पुष्टी लेकिन मामला बहुत ही गरमाता दिख रहा है। मामला बिते चार दिनो का है। ऋषिझरन मैं मिली युवक युवती कि लास का हेडलाईन मिडीया मे दिन रात चलता रहा।15 अप्रैल से दोनों हुए थे गायब
देवभोग से लापता प्रेमी जोड़े का शव ओडिशा के जंगल में एक ही फंदे पर लटका हुआ मिला था। प्रेमी जोड़ा 15 अप्रैल से लापता था। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आज मिडीया से लगाया गुहार। मामला चंदाहांडी थाना क्षेत्र का था
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के सीमावर्ती थाना चंदाहांडी क्षेत्र के कूहड़ी जंगल में युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली थी। दोनों एक ही फंदे पर पेड़ से लटकते मिले थे। ये इलाका देवभोग के ऋषिझरन से महज ढाई किलोमीटर दूर है।
शव की पहचान कुम्हड़ी निवासी सुशील यादव (27) और मंधना निधि (18) के रूप में हुई थी। दोनों के परिजनों ने चंदाहांडी पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ली थी। इधर युवक के पिता भुजबल ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग पर अडे़ दिख रहे है। पिता ने कहा कि डेड बॉडी और बाइक के बीच करीब 2 किलोमीटर की दूरी थी। जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए लोगों को शव के सड़ने की बदबू आई। शुरुआत में उन्हें लगा कि शायद कोई जंगली जानवर मर गया है, लेकिन जब उन्होंने पास जाकर देखा तो युवक और युवती को एक ही फंदे पर पेड़ से लटका हुआ पाया।
देवभोग थाना क्षेत्र के साहसखोल इलाके के ग्रामीण ऋषिझरन इलाके में तेंदूपत्ता तोड़ने जाते हैं। बदबू आने पर ग्रामीणों ने 3 दिन पहले ही प्रेमी जोड़े की बॉडी और बाइक को देख लिया था, लेकिन डर के कारण वे केवल आपस में इसकी चर्चा कर रहे थे। आज परिजन व ग्रामिण एकत्र होकर दोनो के फोटो में फूल माला अर्पीत कर मोमबती जला कर दिया श्रध्दांजली पीएम रिर्पोट के बाद हो सकती मामले की पुष्टी हत्या है या फिर आत्महत्या
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा