
बसना : गोपाल लहरिया
बसना विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम भदरपाली में पुरखा के शक्ति बूढ़ादेव के आसीम कृपा से गोडवाना लैंड के एक छोटा सा भू भाग में सूर्यवंशी जगत परिवार द्वारा बूढ़ादेव राउर त्यौहार का आयोजन जय बूढ़ादेव कोटार समिति भदरपाली पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखती है l
यह पर्व को सूर्यवंशी जगत परिवार द्वारा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की उपस्थिति में बड़े धूम-धाम से मनाया गया l
यह पर्व देव आहान शनिवार दिनांक 04.01.2025 देव पूजन के पश्चात अगले दिन नगर भ्रमण छत्रभोज रविवार दिनांक 05.01.2025
को संपन्न हुआ l
यह आयोजन पूरे सूर्यवंशी जगत परिवार के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे लोरम,बुधूडोंगर,मुढ़ीडीह,हरिल छापर,चकरदा,जमनीडीह, पायपराडीह,बिजराभाठा,तिलाईमल(जामपाली),सालेपाली,तरेकेला, लाखनपाली,चपिया,मुड़पाहर,उड़ेला,कोलिहाडीपा,लारीपुर, बेंदारी,कुरूपाली,बिलासपुर,भैंसादरहा,मिलराबाद,भदरपाली,देवगांव, पसरलेवा,जामपाली और कुशभाठा के विशेष सहयोग से हुआ l
जय बूढ़ादेव समिति के अध्यक्ष सुरेश परेश्वर(छोटेलोरम),उपाध्यक्ष सेतु(बिजराभाठ),सचिव विरेंद्र(भैंसादरहा)
समिति के सदस्य नंदलाल जगत,गोरख जगत,हीरा जगत,मंशा जगत,भोजराम जगत,विक्रम जगत,देवसिंग जगत,ठाकुरसिंग जगत,मनोहर जगत,संजय जगत एवं समस्त सूर्यवंशी जगत परिवार सेवा जोहार के लोग प्रमुख रूप से इस आयोजन में उपस्थित थे l
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज पार्षद ने अपनी कार से स्कूली बच्चे को मारी टक्कर हुई मौ…?
ब्रेकिंग न्यूज स्वामी आत्मानंद शिक्षक भर्ती हुई निरस्त,,, देखे क्यों किया गया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला से श्री रमाशंकर साहू एवं श्रीमती सतरूपा बसंत तथा 27 छात्र छात्राओं ने एडवेंचर कैंप में भाग लेकर आपदा प्रबंधन एवं प्रकृति संरक्षण पर प्रशिक्षण प्राप्त