November 22, 2024

सीखने का सतत अवसर प्रदान कर समग्र विकास हेतु समर कैम्प का आयोजन

खबर शेयर करें

सरायपाली: गोपाल लहरिया

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में प्राचार्य मनोज पटेल के निर्देशन में ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का आयोजन किया गया है,जिसमें पी.एम.श्री द राइजिंग स्कूल-शासकीय प्राथमिक विद्यालय झिलमिला के प्रधान पाठक सोमदेव तिवारी एवं सहयोगी शिक्षकों के योगदान से वहां के विद्यार्थी भी उत्साह के साथ समर कैम्प में शामिल होकर लाभान्वित हो रहे हैं।
समर कैम्प में जहां स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने एवं तनाव मुक्ति हेतु नियमित योग,प्राणायाम,ध्यान,पीटी का अभ्यास कराया जा रहा है वहीं आर्ट क्रॉफ्ट(क्ले आर्ट),लेखन, चित्रकारी,गायन,वादन कला के साथ खेलकूद से सृजनशीलता की नई तालीम दी जा रही है।
विषयगत बुनियादी जानकारी से विद्यार्थियों को लाभान्वित करते हुए प्रभावी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, भाषाई कौशलों के विकास के लिए रणनीति बनाकर शिक्षक स्वैच्छिक रूप से अमलीजामा पहनाने का कार्य कर रहे हैं,इसके साथ विविध रुचिकर सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व एवं बहुमुखी कौशल विकास करने रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ते हुए हुनर सीखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। समर कैम्प को सफल बनाने प्राचार्य मनोज पटेल,व्याख्याता लता साहु,महेश नायक,प्रदीप नारायण सेठ, नरेश पटेल,सुब्रत प्रधान,प्रवीण तिवारी,रेखा पुरोहित,दिनेश कर,मीना एस.प्रकाश,उमा नायक,जलंधर वर्गे,हरीश चौधरी,ज्योति सलूजा, लक्ष्मी चौधरी,शिक्षक श्याम सुंदर दास,विनोद चौधरी,शिक्षिका रश्मि राजा,प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी,गजानंद प्रधान,विशिकेशन नैरोजी,हिमाद्री प्रधान,पीटीआई मंजिला चौधरी,अतिथि व्याख्याता मौसमी माथुर एवं शिवेन्द्र सिंह सोनवानी,लाइब्रेरियन साकेत राजवाड़े,सहायक शिक्षक भारती सिदार, धनपत सिदार,प्रधान पाठक आशा शर्मा,नेतराम पटेल,शोभाराम भोई, एल.बी. पात्रो,गुलाब चौहान,अक्षय भोई,नेहा दास साहु,सविता सिदार,सेजेस स्टॉफ आदि का सक्रिय भागीदारी एवं योगदान समर कैम्प में प्राप्त हो रहा है,
साथ ही साथ विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु संकुल नोडल प्राचार्य जगदीश प्रसाद पटेल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी भी स्वयं रुचि लेते हुए समर कैम्प में बच्चों और शिक्षकों के बीच उपस्थित होकर विद्यार्थियों को समर कैम्प का लाभ लेने प्रेरित करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन किए हैं जो काफ़ी प्रशंसनीय है।
समर कैम्प हेतु पालकों एवं पालक समिति के पदाधिकारियों,अतिथि विषय विशेषज्ञों का भी उल्लेखनीय सहयोग एवं योगदान भी प्राप्त हो रहा है।