सरायपाली : गोपाल लहरिया
सरायपाली से सरसिवां पीडब्ल्यूडी(PWD)मुख्य मार्ग सरायपाली से लगभग 10 किलोमिटर पर कोटेनदरहा के पास पांच दिन पहले से गिरे एक विशाल पीपल का पेड़ अभी भी आधे रास्ते में पड़ा हुआ है,जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस पेड़ के कारण मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो रहा है,और सड़क का आधा हिस्सा उपयोग के बाहर है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई बार सूचित किया है,लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पेड़ के इस प्रकार गिरे रहने से खासतौर पर रात के समय हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है।
आसपास के नागरिकों और राहगीरों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस पेड़ को हटाकर मार्ग को साफ किया जाए ताकि यातायात सामान्य हो सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
इस संबंध में संबंधित अधिकारी(स्थल सहायक)को दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेने पर उनका कहना है कि वहा जाकर मैंने मार्ग पर पड़े,पेड़ के हिस्से को मशीन से कटवाकर आधा रास्ता को क्लीन कर दिया गया है और पेड़ के पड़े हुए टुकड़े को स्थानीय सरपंच को जेसीबी के माध्यम से हटवाने की बात कही गई,मगर अभी भी स्थिति जस का तस बना हुआ है,सड़क के आधे हिस्से में पेड़ के हिस्से पड़े है।
आखिर सवाल यही है जानकारी के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले को ध्यान में न लेना कहां तक उचित है,आखिर क्यों न्योता दिए जा रहे हैं बड़ी दुर्घटना को,आखिर इस प्रकार की लापरवाही के लिए कौन है जिम्मेदार ।
संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र कार्रवाई करें और इस समस्या का समाधान जल्दी करें ताकि जनसुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
More Stories
एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को होगा
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न