November 22, 2024

घरघोड़ा के चरमार में शिक्षक कन्हैया लाल गुप्ता स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

खबर शेयर करें

जिले के विकासखंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

घरघोड़ा : “शिक्षक कन्हैया लाल गुप्ता ” शिक्षक स्मृति सम्मान समारोह: 2024का आयोजन घरघोड़ा विकासखंड के चारमार में किया गया।जिसमें जिले के प्रत्येक विकासखंड से स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक स्व . कन्हैया लाल गुप्ता जी की प्रतिमा पर शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान अनिल कुमार पैंकरा, घरघोड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुंदर मणि कौंध, कार्यक्रम के आयोजक राजीव गुप्ता गुप्ता, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला घरघोड़ा हरिश्चंद्र बेहरा गणमान्य नागरिक मुकुत गुप्ता एवं घनश्याम गुप्ता राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित सश्चिदानंद पटनायक सुभाषिनी पटनायक, राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित कान्हुचरण गुप्ता द्वारा पुष्प माला अर्पित कर किया गया। इस अवसर दीप प्रज्वलन करते हुए मां शारदे की पूजा अर्चना की गई।विकासखंड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा सुंदरमणि कौंध ने उत्कृष्ट सम्मानित शिक्षकों को छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु नई कार्ययोजना के साथ उत्साह पूर्वक कार्य करने की अपेक्षा जाहिर कर अपील की।कार्यक्रम को मुकूत गुप्ता घनश्याम गुप्ता आदि ने शिक्षक कन्हैया लाल गुप्ता जी के साथ बिताए स्मरण को प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनिल पैकरा ने शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की अपील करते हुए शिक्षकों की महत्ता भूमिका पर अपने विचार व्यक्त कर सम्मानित शिक्षकों को शुभकामना प्रदान की। सम्मान समारोह के आयोजक राजीव गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी के साथ सम्मानित उपस्थित शिक्षकों का रोली अक्षत पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया एवं कार्यक्रम के दौरान प्रतिवेदन वाचन प्रस्तुत कर शिक्षकों का सम्मान करना पुण्य का कार्य बताया एवं अपने पिता को स्मरण किया।इस अवसर पर विकासखंड बरमकेला से दुर्योधन खम्हारी वीरा प्रधान धर्मजयगढ़ से प्रेम साय सिदार राजकुमार राठिया विजय कुमार चौधरी लक्ष्मी झरिया घरघोड़ा जयंती श्याम विजय पंडा हरिश्चंद्र बेहरा खरसिया से राजेश कुर्रे ललिता चंद्रा लैलूंगा सुजाता भोए रेखा पैंकरा पुसौर से विनय मोहन पटेल राजकिशोर स्वर्णकार तमनार से प्रदीप कुमार गुप्ता सुनील कुमार पटेल रायगढ़ से प्रहलाद पटेल जनक राम आर्य सारंगगढ़ से सुखमती चौहान लोकेंद्र नाथ पटेल नंदकुमार बंजारे क्षीर सागर दीवान सक्ति से भारती पटनायक को चयन समिति ने उनके कार्यों को दृष्टिगत करते हुए शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र प्रतिक चिन्ह कलम से सम्मानित किया ।समिति ने अपने उद्बोधन में उक्त शिक्षकों से शिक्षा के कार्य क्षेत्र में निरंतर रूप से विशेष कार्य करने की अपील की है। कार्यक्रम को आयोजक राजीव गुप्ता प्राथमिक शाला
चारमार के प्रधानपाठक उदयराम राठिया कर्मचारी संघ सारंगगढ़ के फकीरा यादव नगर पंचायत घरघोड़ा के पार्षद रितेश शर्मा प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा शिक्षक राजकुमार गुप्ता लैलूंगा से शिक्षक सुरेंद्र पटनायक शिक्षक मनोज प्रधान आदि ने संबोधित करते हुए सम्मानित उत्कृष्ट शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षकों की महत्ता पर अपने विचारों को व्यक्त किया। इस अवसर शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि आसपास के सम्मानीय ग्रामीण उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं सक्ति जिले से चयनित शिक्षकों का सम्मान किया गया।