November 22, 2024

गांजा तस्करों पर है डोगरीपाली पुलिस की पैनी नजर ,दबोचे जा रहे तस्कर

खबर शेयर करें

  डोगरीपाली – विगत महीनो से लगातार अवैध गांजा परिवहन पर कार्यवाही जारी है जिसमे तस्करों के नेटवर्क को भी खंगाला गया और धर दबोचा लगातार कार्यवाही का सिलसिला चल रहा गांजा तस्कर को सारी चालाकी धरी की धरी रह जा रही ऐसे ही कार्यवाही होता रहा तो जरूर नशीले पदार्थों के सौदागरों पर अंकुश लगाया जा सकता है विगत कुछ दिन पीछे भी 110 किलो गांजा डोगरीपाली पुलिस ने एक आरोपी के साथ पकड़ा था और महज अब कुछ दिन बीते है फिर एक बार गांजा तस्कर डोगरीपाली पुलिस के हत्थे चढ़ा है हालाकी इस आरोपी से बहुत कम मात्रा में मादक पदार्थ मिला लेकिन मात्रा चाहे जितना भी हो अवैध पदार्थों पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है इन दिनों सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की तमाम पुलिस थाना और चौकी की नजर बाज की तरह है पैनी नजर बिठाए हुए है ताकि तस्कर बच ना पाए जिसका ताजातरीन कार्यवाही से पता चलता है अपको बता दे
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा,जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है
जो पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अति अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश तथा पुलिस उप अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में दिनांक 16.09.2024 के ग्राम बिरनीपाली के आगे मुखबीर की सुचना पर एक नीला रंग का यामाहा मोटर साइकल वाहन क्रमांक ओडी 17 एबी 1550 में सवार व्यक्ति को घेराबन्दी कर रोका आरोपी राजेश पुटेल पिता ब्रुशाभा पुटेल उम्र 35 वर्ष सा0 एटी तंगुरूपादर पोस्ट लौमुंडा थाना बिजेपुर जिला बरगढ से कुल 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 60000/- ( रू.) का बरामद कर जप्त किया गया।
तथा घटना में प्रयुक्त वाहन घटना में प्रयुक्त एक नीला रंग का मोटर सायकिल वाहन क्रमांक ओडी 17 एबी 1550 कीमती करीबन 70000 / (सत्तर हजार रू.), एक नग मोबाईल हेडसेट कीमती करीबन 1000 रू. को NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।
आरोपी द्वारा सोहेल! ओडिसा से छत्तीसगढ अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन किया जा रहा था।

आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कार्यवाही में समस्त डोंगरीपाली थाना स्टाफ का विषेश योगदान रहा।