सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 सितम्बर 2024/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में पंचायत एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता सूची (फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली) तैयार किये जाने के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने स्थानीय निर्वाचन के नियम और निर्देश अनुसार कार्य सुनिश्चित करने कहा।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) एस के टंडन एवं मास्टर ट्रेनर्स चूड़ामणि गोस्वामी द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी समय अनुसूची (कार्यक्रम) अनुसार नगरीय निकाय के संदर्भ में वार्डवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली एवं ग्राम पंचायतवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में बताया गया कि 01 जनवरी 2024 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग की प्रचलित निर्वाचक नामावली में जिनके नाम दर्ज है। इस आधार पर नगरीय निकायों की वार्डवार मतदाता सूची एवं ग्राम पंचायतवार मतदाता सूची पूर्ण शुद्धता के साथ आयोग के मंशा के अनुरूप तैयार किए जाने के संबंध में विस्तार से बताया गया। साथ ही वयस्क मतदाता जो 1 जनवरी, 2024 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं लेकिन मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, वे विधिवत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बैठक में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) द्वय प्रखर चंद्राकर, स्निग्धा तिवारी, जिले के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ) तथा सीएमओ उपस्थित थे।
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा