अनुकरणीय: 13 स्वच्छता कर्मचारियों को विद्यालय ने किया सम्मान।
घरघोड़ा : “स्वच्छता ही सेवा : 24 ” के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में “स्वभाव स्वच्छता : संस्कार स्वच्छता” को आत्मसात करते हुए स्वच्छता को दैनिक जीवन में कार्यशैली का प्रमुख अंग बनाने व बनवाने को लेकर छात्राओं को संकल्प दिलवाया गया।इस अवसर पर स्वच्छता से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा 13 स्वच्छता दीदियों को विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया।जिसमें उन्हें पुष्पगुच्छ सहित स्वच्छता वस्तु प्रदान करते हुए सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया जो अनुकरणीय कहा जा सकता है।प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने उनके कार्यों को महत्वपूर्ण बताते हुए छात्राओं से अनुरोध किया की वे स्वच्छता के संदेश को घर परिवार तक पहुंचावें ।
विद्यालय की शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ज्योति मैडम निवेदिता सिंह अंजू भगत ने स्वच्छता के महत्व से छात्राओं को अवगत कराते हुए स्वच्छता अभियान की जानकारी दी एवं विद्यालय परिसर सहित अन्य निवासरत स्थलों में स्वच्छता बनाए रखने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन करते हुए शिक्षक विजय पंडा ने छात्राओं को संकल्प दिलाते हुए कहा की नगर में कार्यरत एक दर्जन से भी ज्यादा स्वच्छता दीदियों को सामूहिक रूप से सम्मान करना हमारे लिए हर्ष का विषय है। इस अवसर पर अन्य कर्मचारी शाला प्रबंधन समिति के सदस्य आदि भी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय द्वारा पूर्व में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करते हुए ” प्लास्टिक को ना” कहने का अभियान छात्राओं के माध्यम से जारी किया हुआ है ।
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा