सारँगढ़ – सारँगढ़ जिला में ऐसे मामला सुर्खिया बटोर रहा जिसकी आप कल्पना नही कर सकते जिला कलेक्टर के खिलाफ सरपंच संघ ने मोर्चा खोल दिया है इस तारतम्य में 26 सितम्बर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन करेंगे अपको बता दे सरपंच संघ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया है पूरा मामला -गौण खनिज की प्रस्तवित सूची को अनुमोदन नही करने पर कलेक्टर को सारँगढ़ सरपंच संघ ज्ञापन सौपा जिसमे जनपद पंचायत में प्रस्तावित गौण खनिज की सामग्री राशि आवश्यक निर्माण कार्य हेतु जनपद में प्रस्तवित दिनांक 21/06/2024 को तथा प्राक्कलन अनुमोदन के लिए 02/09/2024 को जिला पंचायत भेजा गया था तत्पश्चात जिला पंचायत से आपके पास अनुमोदन के लिए 09/09/24 भेजा गया है। लेकिन उसके बाद भी आज पर्यंत तक कलेक्टर द्वारा इसमें कोई कार्यवाही नही किया गया जिससे अहसास होता है के आप राजनिति से प्ररित होकर विकास कार्यों को रोकने का प्रयास कर रहे है यह आरोप लगाते ज्ञापन दिया गया है फिलहाल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में प्रशासनिक तंत्र से कई वर्ग क्षेत्र नाराज चल रहे जो की अब धीरे धीरे सड़क पर उतर रहे जिसका जीता जागता उदाहरण सरपंच संघ है जिससे अब उनका गुस्सा जिला प्रशासन पर ही फूट रहा और अक्रोषित होकर जिला प्रशासन के खिलाफ चक्का जाम करने को बाध्य हो गए जिसमे सरपंच संघ ने कड़ा रुख अपना लिया है
ग्राम पंचायत पुरे ग्रामवासीयों के साथ कल भारत माता चौक में 26 /09/ 2024 को दिवसीय चक्काजाम करने जा रही है
(सरपंच संघ की चक्का जाम खबर की पूरी वीडियो देखने के लिए खबर निरीक्षण चैनल को subscribe करे)
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण