सारँगढ़ – सारंगढ़ भारत माता चौक में सरपंच संघ और जनपद सदस्य के साथ कांग्रेस दल के नेताओ और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके लगभग 3 से 4 घण्टा तक चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन किया ।आंदोलनकरियो द्वारा स्कूली बच्चे से भरे गाड़िया और एम्बुलेंस जैसे गाड़िया को आने जाने दिया जा रहा था लगभग 500 की।संख्या में लोग सड़क पर बैठे रहे और जमकर जिला प्रशासन कलेक्टर के खिलाफ नारे लगाते रहे सारंगढ़ का भारत माता चौक ही एक ऐसा स्थान है जहा त्रि मूर्ति रूपी मार्ग है जहा सारंगढ़ से बिलासपुर,सरायपाली,रायगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो गए जिससे कई घंटो तक ग्रामीणों और राहगीरों को भारी मुस्किलो का भी सामना करना पड़ा बस ,ट्रक, कार, बाइक सबके पहिए थम चुके थे
भारी बरसात के बीच आंदोलनकारियों जमे रहे
3 से 4 घण्टे के चक्काजाम में लगभग डेढ़ से दो घण्टे की बीच लगातार बारिश हुई जिसमें सरपंच संघ और बीडीसी संघ जनप्रतिनिधि भीगते भीगते चक्का जाम का मोर्चा सम्हाला और अपनी माग को लेकर भीगते सड़क पर नारे लगाते रहे भारी बारिश में भी उनका हौसल नही टूटा लगातार डटे रहे
गौण खनिज कार्यों के अनुमोदन नही करने में किया गया चक्का जाम
गौण खनिज की प्रस्तवित सूची को अनुमोदन नही करने पर कलेक्टर को सारँगढ़ सरपंच संघ ज्ञापन सौपा जिसमे जनपद पंचायत में प्रस्तावित गौण खनिज की सामग्री राशि आवश्यक निर्माण कार्य हेतु जनपद में प्रस्तवित दिनांक 21/06/2024 को तथा प्राक्कलन अनुमोदन के लिए 02/09/2024 को जिला पंचायत भेजा गया था तत्पश्चात जिला पंचायत से आपके पास अनुमोदन के लिए 09/09/24 भेजा गया है। परन्तु आज पर्यंत तक कलेक्टर द्वारा इसमें कोई कार्यवाही नही किया गया जिसको लेकर चक्का जाम विरोध प्रदर्शन किया गया ।
लगभग 1 से 2 घण्टे के बीच दो आईएएस एसडीएम चंद्रकार और साहू डटे रहे आश्वाशन के बाद चक्काजाम खुला
जैसे ही आंदोलनकारियों ने भारत माता चौक में चक्का जाम करने उतरे जिला प्रशासन की टीम ने अपनी प्रतिनिधि मंडल एसडीएम चंद्राकर व डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू के साथ डी एस पी अविनाश मिश्रा, एसडीओपी स्नेहिल साहू,और दर्जनों पुलिस बल भी तैनात रहे वही एक दो घण्टो से बारिश के बीच लगातार आंदोलनकारियों को समझाइश दिया और प्रतिनिधि मंडलों को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी थी जहा लगातार चक्का जाम हटाने के लिए मेहनत करनी पड़ी एक दो घंटे तक उन्हे भी धरना स्थल पर मुखबधिर होकर बैठना पड़ा था आश्वासन लिखित में मागने की वजह से लंबा जाम लगा और अंत में एसडीएम चंद्रकार न कहा कि 3 से 5 दिनों के अंदर गौण खनिज मद के विकास कार्यों को अनुमोदन कराया जाएगा ततपश्चात सरपँच संघ व बीडीसी व नेता गण ने चक्का जाम खोला वही अंत में चक्का जाम का समापन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने अंतिम चेतवानी दिया की अगर आश्वासन दिए हुए समय सीमा में विकास कार्यो की स्वीकृति नहीं किया जाता है तो आगामी दिनों में इससे बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी ।
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण