November 22, 2024

फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले कौंन ,,,,,कब होगा खुलासा ?

खबर शेयर करें

सारंगढ़ – सारंगढ़ में भ्रष्टचार को दबाने और दोषियों को बचाने में कोई कसर नही छूट रहा दिखाई दे रहा सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत सारंगढ़ में विगत दिनों दर्जनों फर्जी राशन कार्ड का मामला सामने आया था जिसमे खाद्य विभाग की आई डी को किसी ने हैक कर या कहे चोरी कर फर्जी तरीके से 50 से अधिक राशन कार्ड बना डाले जिसको लेकर काफी सोरगुल हुआ है और कुछ दिनो तक बवाल भी मचा रहा जैसे ही जनपद सीईओ को जानकारी हुआ बकायदा उन्होंने इसकी शिकायत थाना तक लेकर गई साथ ही जिला प्रशासन को भी अवगत कराया फिर उसके बाद मामला और तुल पकड़ता गया कुछ दिन तक तो हल्ला चला कौन बनाया, कहा बनाया ,किसने बनाया ,कैसे बनाया सब कुछ सामने आने ही वाला था की अचानक मामला अब ठंडे बस्ते में चला गया और मामले में अब कई दिन बीत चुके हैकर पकड़ से बाहर है सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के सक्रियता पर उठ रहे सवाल जिस तरह से फर्जी राशन कार्ड मानकर काट दिया गया तो जिसने फर्जी बनाया उस तक हाथ क्यों नहीं पहुंच रहे सूत्र की माने तो थाना में शिकायत दर्ज की बात चली लेकिन कुछ दिन बाद शांत हो गया फिर जिला प्रशासन ने संचनायलय तक पत्र भेज कर जांच कराया जायेगा और दोषी पर कार्यवाही भी होगी लेकिन ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है इसलिए तो शुरवाती लेख में लिखा गया की सारंगढ़ में भ्रष्टचार को दबाने और दोषियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती

राशन कार्ड का मास्टरमाइंड पर क्यो नही लगा रहे अधिकारी माइंड

किसी आधिकारिक आई डी को हैक कर फर्जी तरीके से राशन कार्ड बना दिया गया और उसके बाद भी हैकर मास्टरमाइंड पर किसी अधिकारी का माइंड क्यों नहीं जा रहा ये सबसे बड़ा सवाल है जबकि इस तरह की कृत्य शासन को ही चुनौती दे रहा और इतना ही नही ऐसे मास्टरमाइंड की जांच कर जल्दी उसे जेल में होना चाहिए लेकिन शायद आप सब भूल गए होगे आप सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में है यहां भ्रष्टाचार,शोषण, अत्याचार,फर्जीवाड़ा जैसे मुद्दों पर ध्यान नही दिया जाता जबकि ऐसे मामले में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए आज राशन कार्ड आई डी को हैक या चोरी किया गया कल जिला के किसी और विभाग का हो सकता है इसलिए ऐसे मामले में तत्काल संज्ञान लेकर 420 करने वाले के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए