November 22, 2024

ग्राम खुर्सी मे नवरात्रि में होगी धूम ,,,डांसरों को मिलेगा मंच ,,,

खबर शेयर करें

सारँगढ़ – देश मे शारदीय नवरात्रि दुर्गा माँ के पूजा अर्चना के साथ उत्साह पूर्वक मानते है जगह जगह दुर्गा माता के मूर्ति विराजती है और रात्रि जगराता के तौर पर कई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है सारँगढ़ विकाशखण्ड क्षेत्र के ग्राम खुरसी में बहुत ही सुन्दर मनमोहक भव्य दुर्गा पंडाल के साथ माता की मूर्ति विराजित है और माता की सेवा के लिये रात्रि मे माता जसगीत, झांकी, आर्केस्टा, जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जाता है खुरसी गाँव मे शारदीय नवरात्रि पर्व उपलक्ष्य में कलाकारों को मंच दिया जाता है और उनके उत्साहवर्धन के लिए पुरुस्कृत किया जाता है

खुर्सी गाँव का बेहद मनमोहक पंडाल

लगातार शारदीय नवरात्रि में दूसरा वर्ष ग्राम खुरसी में नृत्य स्पर्धा नवरात्रि के नवमी 11 – 10- 2024 दिन शुक्रवार को आयोजित होगा जिसमें बतौर मुख्यातिथि सारँगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े , जिला पंचायत सदस्य सभापति श्रीमती तुलसी विजय बसन्त, भारतीय जनता अनु जाति प्रदेश मंत्री हरिनाथ खूंटे, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेन्द रात्रे, जनपद सदस्य प्रणय वारे कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे जिसमे प्रतिभागीयों के बिच होगा मुकाबला

आमंत्रण पत्र

नृत्य स्पर्धा में पुरस्कार-पहला 11000 समिति ,दूसरा 7000 डॉ अभिनव भारद्वाज,तीसरा 4000 रिंकू वारे युवा ठेकेदार,चौथा 2500 हरिनाथ खूंटे भाजपा नेता ,पांचवा 1500 टोपलाल पूर्व सरपंच खुर्सी,छठवा 1300 देवेंद्र रात्रे भाजपा नेता, सातवा 1100 राजा बसन्त पिण्डरी, आठवा 1000 पवन निराला समाजसेवी, नावां 700 हेमन्त निराला ,दसवा 600 हरि कुर्रे, ग्यारवा 500 राजेश बंजारे इन सभी के द्वारा इनाम दिया जाएगा ।