सरायपाली : गोपाल लहरिया
महासमुंद जिला के सरायपाली विकास खण्ड शिक्षा विभाग के कार्यालय में मौजूद शौचालयों में से कौन-सा पुरुष का शौचलय है और कौन-सा महिलाओं का शौचालय है इसकी जानकारी के लिए शौचालय के बाहर पर महिला/पुरुष का नाम प्लेट/ लिखा भी नही है ऐसे स्थिति में वहा के एक दरवाजे पर अंदर की कुंडी तो है पर वह भी नही के बराबर में है और दूसरे शौचालय के दरवाजे पर अंदर की कुंडी ही नही है जिससे वहां के कर्मचारियों और आगंतुकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,खासकर महिला कर्मचारियों को हो रही है भारी दिक्कत l
जरा सोचने वाली बात है की विकास खण्ड शिक्षा विभाग के कार्यालय का ये हाल है जहां हमेशा शिक्षा से संबंधित कार्य के लिए शिक्षकों एवं नागरिकों का आना-जाना लगा रहता है l
More Stories
एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को होगा
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न