बसना/भवंरपुर : गोपाल लहरिया
बसना विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोकसा में यह मेला शादियों से चली आ रही मामा-भांचा पहाड़ पर शरद पूर्णिमा के दिन लगने वाला मेला आज दिनांक 16.10.2024(दिन बुधवार)को आयोजित हो रहा है l
यह मामा-भांचा पहाड़ एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है जहां हर वर्ष शरद पूर्णिमा पर बड़ा मेला का आयोजन होता हैं l
यह जगह ऋषि-मुनियों की तपस्या के लिए प्रसिद्ध है और यहां पर कई प्राचीन मंदिर व प्राकृतिक सौंदर्य का उपलब्धता है l
ज्यादातर इस मेले में श्रद्धालुओ को आने का धार्मिक महत्व-कई मंदिर,ऋषि सरोवर और अन्य धार्मिक स्थल,* प्राकृतिक सौंदर्य-बड़े-बड़े पहाड़,हरे-भरे वन,जलासाय,विशाल मैदान,* आयुर्वेदिक-विभिन्न प्रकार के औषधीय जड़ी-बूटियों की उपलब्धता,* मनोरंजन-भागवत,कीर्तन,गम्मत नाच,सिनेमा,झूला आदि विभीन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होता है l
विशेष आकर्षण के रूप में-
*मामा-भांचा नाच पार्टी(खोकसा)
*मया के फूलवारी नाच पार्टी(संतपाली)
का विशेष कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा रखा गया है,,यह मेला दूर-दूर से लोगो को आकर्षित करता है l
यहां आने वाले श्रद्धालुओ के लिए मेला आयोजन समिति के द्वारा भंडारा भोजन की व्यवस्था होती है l
मेला आयोजन समिति के संरक्षक – जगदीश सिदार,लखन चंद्रवंशी,मोहन दीवान,समारू चौहान,दादूलाल चौहान,अध्यक्ष-बाबूलाल दीवान, उपाध्यक्ष-सेतराम दीवान,सुरेश साहू,सचिव-पवन दीवान गुरुजी, सहसचिव-नन्दकुमार चौहान,गेंदलाल साहू,कोषाध्यक्ष-सत्यनारायण साहू,नारायण यादव,यज्ञकर्ता-रूपानंद महाराज,ग्राम बैगा रमेश सिदार l
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण