बसना/भवंरपुर : गोपाल लहरिया
बसना विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोकसा में मामा-भांचा मेला समिति द्वारा आयोजित मामा-भांचा पहाड़ मेला दिनांक 16.10.2024(दिन बुधवार) को संपन्न हुआ जिसमे बसना एसडीएम(SDM)रविराज ठाकुर के आदेशानुसार मामा-भांचा मेला समिति के अध्यक्ष बाबूलाल दीवान के प्रयास से मेला देखने दूर-दराज से आए हुए श्रद्धालुओ की स्वास्थ्य की देख-रेख के लिए बीएमओ(BMO)नारायण साहू सीएचसी(CHC)बसना के द्वारा हेल्थ मेला का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग के सीआर डहरिया, आरएचओ(RHO)गुलाब पटेल,डमरूधर पटेल,तिलकराज देवांगन,मदनसिंग सिदार ने श्रद्धालुओ की स्वास्थ्य की देखरेख के लिए शाम से लेकर रात सुबह तक अपनी सेवाएं प्रदान की l
मामा-भांचा मेला समिति के अध्यक्ष और समिति के सभी सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के उनकी पूरी टीम को धन्यवाद अर्पित किए l
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण