सरिया-
वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय नायक एवं विशिष्ट अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा,सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल व राधामोहन पाणिग्राही के द्वारा एक दिवसीय जोन स्तरीय विद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मैदान मुंगलीपाली में किया गया।
उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम वीणा पाणी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित,पूजा अर्चना तथा श्रीफल तोड़ने के पश्चात् फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
तदुपरांत हायर सेकेण्डरी स्कूल साल्हेओना एवं गोबरसिंहा के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता का टास कराया गया जिसमें 01 अंक से साल्हेओना का मात देकर गोबरसिंहा की टीम विजयी रहा।
इस साल्हे़ओना/गोबरसिंहा जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कुल छ: संकुल क्रमशः साल्हेओना, मानिकपुर (बड़े),कटंगपाली(अ),गोबरसिंहा, बड़े आमाकोनी और लोधिया के प्राथमिक,माध्यमिक,हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने 100/200 मीटर दौड़,रस्साकसी,खो-खो,कबड्डी,त्रिटंगी लंबी कूद जैसे अन्य विधाओं में भाग लेते हुए अपने-अपने स्कूल के झंडे,बैनर के साथ बहुत ही उत्सुक और अनुशासित नजर आ रहे थे। वहीं प्रतियोगिता में विजेता टीम को विकासखण्ड एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
वहीं स्थानीय विद्यालय परिसर में प्रकृति प्रेमी गोबरसिंहा हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजेन्द्र चौहान ने अतिथियों के हाथों फलदार वृक्ष का रोपण किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन व्याख्याता अवधराम बेहरा ने किया।
खेल से स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन का विकास होता है:अजय नायक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजय नायक ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन विकसित होता है।
उन्होंने बताया कि आपसी भाईचारा तथा खेल भावना के अनुरूप निर्धारित नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए प्रतियोगिता संपन्न कर कराएं
इनकी रही उपस्थिति-
कार्यक्रम में सरिया मण्डल भाजपा मंत्री मुरलीधर पटेल, स्थानीय सरपंच श्रीमती गौरी बाई नौरंगे,कार्यक्रम संयोजक धर्मपाल पटेल,सह संयोजक भुवनेश्वर नायक,संकुल प्रभारी,संकुल समन्वयक,शिक्षक/शिक्षिकाएं, पीटीआई एवं प्रतिभागी स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा पालकों की भागीदारी रही।
More Stories
एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को होगा
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न