सरायपाली : गोपाल लहरिया
वनमंडलाधिकारी महासमुंद पंकज राजपूत के निर्देशन में उप वानमंडलाधिकारी सरायपाली अनिल भास्करन के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी सरायपाली प्रत्युष टाण्डेय के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र सरायपाली के वनोपज जांच नाका बंजारी में वाहन जांच के दौरान दिनांक 09.11.2024 को एक ट्रक 12 चक्का वाहन में अवैध रूप से खैर लकड़ी ब्लांगीर (उड़ीसा)की ओर से आ रही वाहन क्रमांक G.J.12 BZ 1709 वाहन में जांच के दौरान वाहन को रोककर वन विभाग द्वारा वाहन चालक से पुछताछ किया गया l
पुछताछ के दौरान वाहन चालक द्वारा बताया गया कि उक्त खैर लकड़ी को ब्लांगीर (उड़ीसा)से हरियाणा ले जा रहे हैं एवं वाहन मालिक का नाम नसीम खान बताया गया l चालक द्वारा वाहन से संबंधित कागजात दिखाया गया जिसमे फायर वूड इसरायली बबूल एंड बबूल 24.20 एम.टी.एस कागजात में पाया गया l
उक्त कार्यवाही में खैर प्रजाति के लठ्ठा एवं एक 12 चक्का ट्रक वाहन क्रमांक G.J.12 BZ 1709 खैर लठ्ठा मय जप्त की गई,जिसका पी.ओ.आर.नं 14383/01 दिनांक 09.11.2024 जारी की गई है l
जप्त वनोपज की कीमत एवं मात्रा वनोपज के गणना उपरांत बताया जा सकेगा l
वाहन चालक का नाम मनोज यादव एवं हेल्फर का नाम अतुल यादव से पुछताछ कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42 के साथ धारा 76, छ.ग. अभिवाहन(वनोपज)नियम 2001 की धारा 03, 04, 05, 14, एवं धारा 22 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है,प्रकरण की विवेचना जारी है l
उपरोक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी सरायपाली प्रत्युष टाण्डेय, स.प.अ सिंघोड़ा संतोष कुमार पैकरा,पुरुषोत्तम साव वन रक्षक,और सुरक्षा श्रमिको का सहयोग रहा l
More Stories
श्रीराम महिला कॉलेज का एनएसएस शिविर ग्राम छातादेई में हुआ संपन्न”
आदर्श ग्राम पंचायतो की करोडो की राशि लटकी,आदिवासी विकास शाखा की तिजोरी बंद
स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय एवं जिला ग्रंथालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया