November 21, 2024

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के लिए बड़ी सौगात केंद्रीय मंत्री नें की घोषणा

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – नविन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की बात करे तो सड़क की दयनीय दशा से सभी भली भाती परिचित है छोटी सड़को से भरी पड़ी है जहाँ दुर्घटना जैस कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जबकि सारंगढ़ की सड़के परिवहन की दिशा मे बेहद बीजी सडक मानी जाती है रायगढ़ कंपनियों की हजारों गाड़िया सारंगढ़ से होते हुए रायपुर, बिलासपुर जैसे बड़ी शहरों मे जाती बड़ी गाड़ियों के साथ आमजन राहगीर मुश्किलों का सामना करना पड़ता था अब शायद गाड़ियों की संख्या तो वैसे ही रहेगी हजारों मे लेकिन अब सडक 4 लेन की होगी यह बड़ी सौगात है आपको बता दे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज रायपुर में आयोजित हो रहे भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ कार्यक्रम 4 लेन सड़को की बात कही । उन्होंने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति दी। जिनमे चार राष्ट्रीय राजमार्गों में फोरलेन बनाने की घोषणा की है और तेजी से डीपीआर की स्वीकृति भी शामिल करने की बात कही । गडकरी ने धमतरी से जगदलपुर, रायपुर से बलौदाबाजार-सांरगढ़, कटघोरा से अम्बिकापुर और बिलासपुर से अकलतरा-रायगढ़ से ओडिशा बार्डर तक के राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की सारंगढ़ बालोदबाजार जाने के लिए अब एक फोरलेन सड़के की सुविधाएं मिलेगी इससे सफर आसान होगा