घरघोड़ा : घरघोड़ा जन मित्रम विद्यालय के परिसर में तमनार एवं घरघोड़ा विकासखंड के चिन्हित माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को शैक्षणिक क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हेतु एवं स्थानीय चुनौतियों के निराकरण करने हेतु कनेक्टिंग ड्रीम्स एजुकेशन के द्वारा चेंज मेकर बूट कैंप का आयोजन किया गया।तीन दिवस तक चलने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी व्ही के राव तहसीलदार राजस्व श्री गुप्ता समग्र शिक्षा रायगढ़ आलोक स्वर्णकार विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुंदरमणि कौंध बलराम भगत जन मित्रम संचालक मनीष सिंह मध्यान्ह भोजन के विकासखंड नोडल मनोज प्रधान आदि उपस्थित रहे। माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य योजना क्रियान्वित करने के दृष्टिकोण से प्रशिक्षकों द्वारा बेहतर ढंग से निदान उपाय पर चर्चा तीन दिन तक किया गया। फाउंडर प्रशिक्षक अमित टुटेजा एवं अन्य के द्वारा कई बिंदुओं पर शिक्षकों के मध्य संवाद करते हुए विविध आयामों पर चर्चा कर निदानात्मक उपाय की प्रस्तुतिकरण दी गई। इस अवसर पर तमनार विकासखंड के शिक्षक भी उपस्थित रहे।जिला शिक्षा अधिकारी व्ही के राव ने संबोधन में शिक्षकों से कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने संबंधी सुझाव दिए।उन्होंने कहा कि शिक्षक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए विद्यालयों में बेहतरीन कार्य करें।तहसीलदार गुप्ता ने कैंप को संबोधित करते हुए संचालकों सहित शिक्षकों को जमीनी स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए सतत् रूप से इस दिशा में कार्य करते रहने की बात कही।समग्र शिक्षा के आलोक स्वर्णकार ने जिले के शिक्षकों को शिक्षा सत्र के दौरान कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का अनुरोध करते हुए नैतिक मूल्यों पर भी कार्य करने की बात कही। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुन्दरमणि कौंध ने विकासखंड के शिक्षकों की शिक्षा के प्रति लगाव कार्य को देखते हुए शिक्षा का लाभ सभी को बेहतर ढंग से मिल सके इसके लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम को जन मित्रम के संचालक सिंह मनोज प्रधान आदि ने संबोधित किया। कैंप के संचालक अमित टुटेजा ने तीन दिवस तक अपने संयुक्त टीम के साथ रोचक ढंग से शिक्षा कैंप का संचालन किया।
More Stories
श्रीराम महिला कॉलेज का एनएसएस शिविर ग्राम छातादेई में हुआ संपन्न”
आदर्श ग्राम पंचायतो की करोडो की राशि लटकी,आदिवासी विकास शाखा की तिजोरी बंद
स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय एवं जिला ग्रंथालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया