August 4, 2025

जिला शिक्षा अधिकारी का फरमान ,,दो घण्टा तक आवेदन पत्र भरने की अनुमति,,

खबर शेयर करें

सारँगढ़- सारँगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी लगातार अखबारों में सुर्खियां बटोरते रहते है जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा मनमाने तरीका से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रिक्त पदों पर नियम विरुद्ध संविदा भर्ती हेतु 2/ 1/ 2025 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया है जिसमे उल्लेखनीय है कि 10 / 1/ 2025 को आवेदन पत्र फार्म भरने के लिए केवल 9 बजे से11 बजे तक पंजीयन कराने पर इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी
सिर्फ दो घंटे का समय का समय देना उचित ?
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी विवादास्पद दागी नियम विरुद्ध विवादस्पद निर्णय लेते रहते है जिसका विरोध छात्र संघ से लेकर कई सता पक्ष के नेताओ ने किया है