
सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिला मुख्याल के ग्राम पंचायत दहिदा में सोमवार को उपसरपंच का चुनाव हुआ पंच एवं सरपंच के साथ साथ ग्राम प्रमुख और सभी के सर्व सहमति से निर्बिरोद
उपसरपंच बिनती भारती को चुनी गई वार्ड क्रमांक 06 के पंच हैं।पीठासीन और ग्राम पंचायत सचिव के समक्ष प्रमाण पत्र प्राप्त किया और बिनती भारती उपसरपंच का कार्यभार मिलने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया बिनती भारती ने कहा कि हमारे पंचायत के लिए और गांव के लोगों के हित में कार्य करने में तत्पर रहेंगे उपसरपंच के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत विकास की ओर अग्रसर होगा बिनती भारती ने उपसरपंच नियुक्त होने पर सभी पंच और ग्रामवासियों की आभार व्यक्त किया गांव में कभी महिला उप सरपंच आज तक नहीं चुने गए थे ग्राम पंचायत दहिदा में एक महिला उप सरपंच बनी हैँ बहुत खुशी की बात है युवा महिला को भागीदारी दी गई है इस वर्ष 2025 की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद उप सरपंच के लिए युवा महिला की पहली बार उपसरपंच बनी हैं और लोग में कॉफी उत्साहित भी हैं इस मौके पर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच पंच एवं प्रमुख लोग मौजूद रहे।
More Stories
सरसीवा पोस्ट ऑफिस मे आया नया मोड़
बिजली की चपटे में आया युवक हुई ….
ग्राम पंचायत रीवापार में नोनीबाई अनंत निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई