April 6, 2025

BREAKING NEWS मणि कंचन केंद्र में लगी ,,, भीषण आग

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत भटगांव के मणि कंचन केंद्र में अचानक से भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया कर्मचारियों ने आसपास से पानी लाकर आपको बुझाने की कोशिश की लेकिन आज पर काबू नहीं पाया गया जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पे काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि खेत के पैरावट में आग लगाने के कारण से मणि कंचन केंद्र में आग लगा है ।

जनप्रतिनिधियों ने भी किया आग बुझाने की कोशिश

घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत भटगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन समेत पार्षद गणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद किया। वही नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आग लगाने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाएगा। साथी लोगों से अपील की है कि अपने खेतों में पराली को ना जलाएं पराली को गठानों में दान भी कर सकते हैं ।

30 लाख से अधिक रूपए के मशीनों को हुआ नुकसान

घटना के बाद जिला समन्वयक नगर पंचायत भटगांव शुभम नायक ने बताया कि इस आगजनी से करीब 25 लाख रुपए के कंपोस्ट मशीन को नुकसान हुआ है उसके साथ ही प्लास्टिक बेलिंग मशीन जिसकी कीमत करीब 5 लाख रूपए बताई गई है वह भी चपेट में आया है इसके साथ ही बोरी का स्टॉक, कंपोस्ट बनाने का ग्रीन बैग समेत अन्य सामान इस आगजनी में जलकर खाक हो गए हैं ।

खेत से फैली आग

मणि कंचन में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि बगल के खेत में पराली को जलाया जा रहा था वही हवा तेज होने के कारण वहां से चिंगारी उड़कर मणि कंचन केंद्र पहुंची जहां सीधा प्लास्टिक में आग लग गई आग इतनी तेज लगी कि बुझाने का मौका ही नहीं मिला जिसके बाद पानी से बुझाने का प्रयास किया गया नहीं बुझने पर फायर ब्रिगेड की मदद ली गई ।

विधायक चातुरी नंद के अल्टीमेटम का खबर निरीक्षण की खबर का असर…सागरपाली में जर्जर सड़क का मरम्मत शुरू
आबकारी टीम बिलाईगढ़ ने 8.040किलोग्राम गांजा पकड़ा
गरियाबंद जिला में पंचायतो का हाल बदहाल ग्राम विकास मद का 12 लाख आहरण कर काम नही कराया सचिव ने,
नियम कानून का पालन नहीं करने वाले प्रायवेट स्कूलों की मान्यता रद्द होगी : कलेक्टर धर्मेश साहू
सेजेस सारंगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वन महोत्सव
छ.ग.फिल्म हण्डा को देखकर निकले लोगों ने कहा हास्यप्रद से ओत प्रोत है यह फ़िल्म
बसना वन विभाग की जेवरा में कार्यवाही जिसमे बीजा के लट्ठे और साल के चिरान जप्त
सीजी-एन.एच.एम. 01 साल पर कोई सुनवाई नहीं, हताश हो अब करेंगे प्रदर्शन, चरमरायगी स्वास्थ्य व्यवस्था
पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम से लोन लेकर कर सकते हैं बिजनेस शुरू
एसडीएम अनिकेत साहू ने दिया कॉलोनी निर्माण पर जांच के आदेश ,शासकीय जमीन का है मामला
05:08