April 17, 2025

ग्राम पंचायत कोतमरा,कटेली में मनाया गया सुशासन तिहार

खबर शेयर करें

सारंगढ़। प्रदेश में सुशासन तिहार प्रारंभ किया गया है जिसके तहत ग्राम पंचायत कोतमरा,कटेली में भी सुशासन तिहार को लेकर लोगों में जागरूकता है। और लोग अपनी समस्या सुझाव को लेकर ग्राम पंचायत भवन पहुंच रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार प्रारंभ किया गया है। जिसको लेकर जहां प्रशासन सक्रिय है । वही जनमानस भी सुशासन तिहार को लेकर जागरुक है । जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत कोतमरा,कटेली में भी लोगों ने उत्साह के साथ अपनी सुझाव समस्या एवं मांग पत्र को भरकर ग्राम पंचायत भवन में दे रहे हैं।
वहीं जयसिंह सिदार भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। इसका पहला चरण 8 अप्रैल मंगलवार से 11 अप्रैल तक आयोजित होगा।
इस दौरान ग्राम पंचायत कोतमरा,कटेली में भी सुशासन तिहार मनाया जा रहा है।
और ग्राम पंचायत में मुनादी करा कर नागरिकों से शिकायत ,सुझाव, और मांग पत्र प्राप्त की जा रही है। तथा समाधान पेटी के माध्यम से लोग अपना पत्र दे रहे हैं। सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य शासन और नागरिकों के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना है। तथा समाधान पेटी और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निपटारा निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा।

इस संबंध में दीपक कुमार साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष केडार,सारंगढ़ ने बताया कि सुशासन तिहार तीन चरणों में होगा पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में ग्राम पंचायत कार्यालय में सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे एवं दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदन का निराकरण किया जाएगा तथा तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई के बीच समाधान शिविर का आयोजन किया।

अमरिका जायसवाल कृषि मित्र कोतमरा ने ग्राम के आम नागरिकों से अपील किया है कि वे अपने मांग एवं शिकायत को आवेदन के माध्यम से सुशासन तिहार में उपस्थित होकर समाधान पेटी में डालें। ताकि मांग एवं शिकायत को शासन के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण किया जा सके।