April 24, 2025

सारँगढ क्षेत्र के इस गाँव के शराब बिक्री करने वाले हो जाए सावधान नही तो होगी बड़ी कार्यवाही – सरपंच ने की अपील

खबर शेयर करें

सारँगढ – सारँगढ बिलाईगढ़ जिले के कई ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित सरपंचों ने नशामुक्ति को लेकर अभियान चला रहा है पंचायत टीम के साथ ग्रामीणों ने सहयोग कर रहे है और पुलिस थाना जाकर पूर्ण शराबबंदी करने आवेदन किया जा रहा है सारँगढ के लगभग 10 किलोमीटर के दूरी पर गाव कौवाताल के सरपंच ने भी लेटर पैड में कोतवाली थाना सारँगढ में सूचना दिया है जिसमे पुलिस से सहयोग और नशेड़ियों को खुला चेतवानी दिया अगर किसी प्रकार का कोई असमाजिक कृत्य पाये गए तो कठोर एवम कानूनी कार्यवाही की बात कही गयी है ,

सरपंच श्रीमती शशि प्रभा ओमसागर रौतिया ने थाना को लिखा पत्र जिसमे ग्राम पंचायत, कौवाताल, विकास खंड थाना सारंगढ़ में नशा करने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ती ही जा रही, जिसके चलते गाँव का माहौल दिन-प्रतिदिन बिगडता जा रहा है। ग्राम पंचायत, कौवाताल के कुछ व्यक्तियों के द्वारा असामाजिक कार्य किया जा रहा है, जिसमें शराब पीकर गाली-गलौज करना, शराब की बिक्री करना तथा अन्य नशीली पदार्थों का बिक्री करना शामिल है नशीली पदार्थों के बिक्री होने के कारण गाँव के महिलाओं एवं स्कूली बच्चों में हमेशा भय का माहौल बना रहता है।

कौवाताल, पंचायत के द्वारा नशीली पदार्थों के बिक्री करने वालो को पूर्णरूप से बंद करने हेतु एक मौका दिया गया है तथा उन्हें अवगत करा दिया गया है कीअगर भविष्य में नशीली पदार्थों के बिक्री करते हुए पाया जाता है. तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हेतु आपको सूचित की जावेगी अतः आपसे आशा है कि जन-हितैषी महत्वपूर्ण कार्य में पंचायत का सहयोग करने।