November 22, 2024

महासमुंद जिले में आज से तेंदू पत्ता तोड़ने का कार्य प्रारंभ

खबर शेयर करें

महासमुंद-(गोपाल लहरिया)

महासमुंद वन मंडल के सभी वन परिक्षेत्र में आज से छत्तीसगढ़ का हरा सोना के नाम से जाने वाले तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य जिले के सभी 75 वनोपज समितियों के 785 संग्रहण केंद्रों(फड़ो)के अंतर्गत आने वाले कुल 1,07,885 संग्रहण परिवारों के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य आज से शुरू हो गया है इस वर्ष महासमुंद जिला के 75 लघु वनोपज समितियों के माध्यम से 91300(लगभग) बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य माना गया है
इस वर्ष छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में 5500 प्रति मानक बोरा की दर से संग्राहक परिवार को तेंदूपत्ता वनोपज संग्रहण का भुगतान किया जाएगा

वही महासमुंद जिला पूरे छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता उत्पादन होने में श्रेष्ठ स्थान है महासमुंद वन मंडल अंतर्गत वनोपज संग्रहण के समय मे अन्य सीमावर्ती जिला एवं जिले की सीमा से लगे हुए राज्य गैर क्षेत्रों से भी तेंदूपत्ता की तोड़ाई कर कोचियो वा दलालों द्वारा जिले के सीमावर्ती वनोपज समितियों में खपाने की संभावना बनी रहती हैं,इसलिए महासमुंद जिला पूरे छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण में अनियमितता के नाम से भी सुर्खियों में रहता है,फिलहाल इस वर्ष खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में अनियमितता की खबर की जानकारी नही मिली है,