सरायपाली-(गोपाल लहरिया)
सरायपाली के घंटेश्वरी मंदीर के समीपस्थ बूढ़ादेव नगर में आज केन्द्र सरकार योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया इस विषय को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक रखी गई,
बैठक की प्रथम कड़ी में राष्ट्रगान कर भारत माता की जय,छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारा के साथ शुरू की गई।
इस बैठक के मुख्य अतिथी आचार्य किशनलाल चौहान बरछा फोरम स्वयं सेवी संस्था रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चौहान ने की,इस बैठक के दौरान आचार्य किशन लाल चौहान ने बताया की आज हमारी धरती रासायनिक केमिकल की वजह से भूमि बंजर होती जा रही है अतः पुनः गोबर खाद व आर्गेनिक खेती की ओर लौटना होगा और रासायनिक खाद से आज हमें अनेक गंभीर बिमारियां हो रही है उसे रोकना होगा,तब आने वाली पीढ़ी स्वस्थ होगी तभी स्वस्थ भारत का सपना पुरा होगा।
इस विषय को लेकर बैठक की अध्यता कर रहे जगदीश चौहान ने बताया की हम स्वस्थ आहार से ठिक रहें,
इस बैठक में ईश्वर चौहान ब्लाक प्रमोटर,नोहर निषाद,ब्लाक प्रमोटर दीपक जगत,जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ विजय नेताम,आशाकिरण वेंचर सरायपाली प्रमोटर,लुकेश निषाद,सुर्य कुमार बरिहा,वृन्दावन सिदार,साहनी यादव, प्रेमसिंह सिंह पोर्ते,निलेन्द्री बघेल, हेमलता सिदार,विजय संवरा समाज प्रमुख,विशाल ,किशोर सेठ आदि लोगों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण