महासमुंद/सरायपाली-गोपाल लहरिया
इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प का नाम देश के नामी पेट्रोल पम्प में गिना जाता हैं लेकिन छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला के बसना तहसील के अंतर्गत ग्राम सगरपाली में मां संतोषी फूल्स का पूरा मामला यह है की जहां में पेट्रोल पम्प का पुराना मकान था जो जर्जर हालत में था जिसे तोड़ दिया गया है और उस जगह नया मकान बनाया जाना था लेकिन अभी तक नही बना है,जिससे इस इंडियन ऑयल पम्प की ग्राहकों को दिए जाने वाले सुविधा बहुत ही खराब स्थिति में है l
विगत 3 माह से वहां टॉयलेट बाथरूम की सुविधा नही है जिससे ग्राहकों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है साथ ही साथ वहां पर कार्यरत कर्मचारी भी इन परेशानीयों से गुजर रहे है और इतने कड़ाके के गर्मी में भी वहां के कार्यरत कर्मचारी जनरेटर कमरा में रहने को मजबूर है
इसके बारे में मां संतोषी फूल्स के प्रोपाइटर दिलीप पटेल सागरपाली वाले से दूरभाष के माध्यम से वर्जन लिया गया जिसमे उनका कहना है की अभी तक उनको इंडियन ऑयल द्वारा नक्शा नहीं मिला था लेकिन अब की स्थिति में नक्शा मिल गया है और कुछ दिनों में काम शुरू कर दिया जाएगा ऐसा वर्जन दिए है!
क्या भारत का नं.वन इंडियन ऑयल कम्पनी इतना गहरी नींद में सोया है की सागरपाली मां संतोषी फूल्स को 3 माह पहले से नक्शा नही दिया गया है?
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण