July 16, 2025

लंबे समय से शिकायत के बाद आखिरकार बिलाईगढ़ पुलिस को मिली सफलता, नगर पंचायत पवनी में दो आरोपियों को भेजा जेल

खबर शेयर करें

बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत बिलाईगढ़ पुलिस को नगर पंचायत पवनी में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार धारी के द्वारा एसपी अंजनेय वार्ष्णेय एवं अन्य उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर पंचायत पवनी में अवैध कच्ची महुआ शराब पर छापा मार कार्यवाही किया गया जहां सनी कुमार महिलाओं एवं उमाशंकर साहू को गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों के द्वारा साप्ताहिक बाजार चबूतरा के पास अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे थे आरोपियों के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर 34 (2) आबकारी एकता के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, प्रधान आरक्षक भंवरलाल काटले, प्रधान आरक्षक किशोर खटकर,आरक्षक हेमंत जाटवर,कमल कुर्रे, महिला आरक्षक मोहन कुमारी तथा समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

लगातार नगर पंचायत में अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही की उठ रही थी मांग

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत पवनी में लगातार अवैध कच्ची महुआ शराब पर कार्यवाही की मांग उठ रही थी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ ही साथ नगर वासियों के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की मांग किया जा रहा था सुशासन तिहार में भी इसकी शिकायत की गई थी इसके बाद बिलाईगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है ।