सरायपाली-(गोपाल लहरिया)
सरायपाली में तेज धूप व भीषण गर्मी को देखते हुए आम जनता एवं राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल एवं उनके साथियों के द्वारा विगत एक माह से जहां-जहां लोगों की आवाजाही और जहां आम जनों की अधिक भीड़ वालें क्षेत्र जैसे-रजिस्ट्री ऑफिस(उप पंजीयक कार्यालय) तहसील कार्यालय/एस डी एम कार्यालय के पास,जो अपनी सरकारी काम-काज के लिए आए रहते हैं,गर्मी के इस मौसम में कड़ाके की धूप में आमजन काफी प्रभावित होते है इस गर्मी में पेयजल की समस्या को संगम सेवा समिति के संचालक ने नि:शुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था कर दूर किया है,जिससे यहां पर आए हुए आम नागरिक को ठंडे पानी पिला कर राहत दिलाते है और नागरिक चैन की सांस लेते
समाजसेवी प्रखर अग्रवाल संगम सेवा समिति के संस्थापक का उद्देश्य है कि इस गर्मी में किसी को भी पेयजल की समस्यायों का सामना करना ना पड़े,
ऐसे ही निरंतर सेवा करते रहे
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा