July 16, 2025

एक पेड़ मां के नाम के तहत लगाए गए 300 पेड़

खबर शेयर करें

बरमकेला – हरा पेड़ जीवन को हरा करता है आज का पेड़ कल हमारा स्वस्थ जीवन तय करता है आज हम सबको इसकी महती और संरक्षण की दिशा में काम करने की जरूरत है क्योंकि पेड़ हमारे पर्यावरण और मानव कल्याण के लिए अमूल्य हैं। सिर्फ पर्यावरण ही नहीं बल्कि ये हमें पीने के लिए स्वच्छ जल, साँस लेने के लिए हवा, मनुष्यों, जानवरों और पौधों को छाया और भोजन प्रदान करते हैं। ये जीव-जंतुओं और वनस्पतियों की असंख्य प्रजातियों के लिए आवास, खाना पकाने और गर्मी के लिए जलाऊ लकड़ी, इमारतों के लिए सामग्री और आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक महत्व के स्थान प्रदान करते हैं।

पेड़ वैश्विक पर्यावरण और वहाँ रहने वाली प्रजातियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, और इन्हें हमारी बिना शर्त देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता है इसी संकल्प के साथ बरमकेला जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बड़े आमाकोनी और उसके सभी आश्रित ग्रामों मे एक पेड़ मां के नाम पर सैकडो लोगों ने ‌एक-एक पेड़ लगवाया गया पूरे ग्राम पंचायत में लगभग 300 से अधिक पौधे लगाए गए जिसमें कुछ पौधे फलदार, छायादार जैसे अनेकों पेड़ शामिल हैं और सभी ने यह संकल्प लिया कि और घर के आंगन, बाड़ी, जैसे अनेक स्थानों में पेड़ लगाए गए और सभी ने जनता से भी अपील की ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने है और उसे संरक्षित करे विशेष रूप से ग्राम पंचायत सरपंच सुदर्शन नौरंगे एवं उपसरपंच सुशील कुमार भारती एवं सचिव गोवर्धन डनसेना एवं रोजगार सहायक सचिव प्यारी राम रात्रे एवं समस्त पंच गण एवं समस्त सक्रिय महिला एवं समस्त ग्राम वासियों के संयोग पेड़ लगवाया गया सभी की अहम भूमिका रही