July 22, 2025

कोसीर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बेचते महिला को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

कोसीर – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निमिषा पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती स्नेहील साहू द्वारा हो रहे अवैध जुआ सट्टा शराब और नशीले पदार्थ पर रोकथाम के लिए दिए गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी कोसीर के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था घटना दिनांक 21.7.2025 मुखबिर के जरिए से सूचना मिला की ग्राम उदयपुर (डौकीजोर) में शराब की तस्करी की जा रही थी

महिला आरोपी

इसकी सूचना कोसीर पुलिस को मिली थी जिसमें पुलिस की टीम शांताबाई धीरही के घर पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए 40 लीटर रखा था जिसे जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 166/25 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है वहीं कोसीर पुलिस लगातार कार्यवाही कर जेल भेज रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे प्रधान आरक्षक मैनेजर सिदार प्रदीप रात्रे धनसाय कुर्रे गिरजा शंकर देवांगन का विशेष योगदान रहा