August 2, 2025

विश्वकर्मा पेंटर संघ सरायपाली का बैठक संपन्न हुआ

खबर शेयर करें

सरायपाली : खबर निरीक्षण

सरायपाली से लगभग 5 किलोमीटर दूर सागरपाली,सरसीवां मार्ग पर बनवारी गौशाला में दिनांक 31.07.2025 दिन गुरुवार को विश्वकर्मा पेंटर संघ का बैठक संपन्न हुआ l
इस बैठक में विश्वकर्मा पेंटर संघ की सदस्यों ने मिलकर यह निर्णय लिया की सावन महीने के अंतिम सोमवार को सरायपाली कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया जायेगा और उन्हे स्वलपहार के रूप में पानी,चाय और बिस्कुट की व्यवस्था संघ के सभी सदस्यों द्वारा किया जायेगा l
इस बैठक में विश्वकर्मा पेंटर संघ के सदस्यों में कुलेश्वर पटेल,कन्हैया चौहान,हरिदास,केदार पटेल,बुदेश्वर दास,चेतन पटेल,विनय प्रधान,रूपधार पटेल,शेख बसीर,मोहम्मद आरिफ और अर्जुन कुजूर प्रमुख रूप से उपस्थित थे l
इसकी संपूर्ण जानकारी पेंटर ठेकेदार कुलेश्वर पटेल ने दी l