August 2, 2025

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लॉक बसना की मासिक बैठक संपन्न हुई

खबर शेयर करें

बसना : खबर निरीक्षण

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के निर्देशानुसार एवं महासमुंद जिला अध्यक्ष बलराज नायडू के मार्गदर्शन में जिला महासचिव सुखदेव दास वैष्णव के नेतृत्व में बसना के नगर पंचायत सभागार में पत्रकारों का मासिक बैठक हुआ संपन्न।
यह मासिक बैठक हर महीना होती है और इस बैठक में संगठन के विस्तार के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया वृक्षारोपण का लिया संकल्प

यूनियन के द्वारा लोगों से की खास अपील

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अपने मां के नाम से एक एक वृक्ष रोपण किया जाएगा और इस दौरान सभी के नाम से फलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे और उसकी देखभाल तथा सरंक्षण करने का भी संकल्प लिया।
बसना यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन साव ने अपने साथियों के साथ मिलकर
विभिन्न स्कूलों में वृक्षा रोपण करने का संकल्प लिया और
वृक्षारोपण के कई फायदे बताए हैं जिनमें पर्यावरण,स्वास्थ्य और आर्थिक लाभ शामिल हैं।
वृक्ष वायु को शुद्ध करते हैं,मिट्टी के कटाव को रोकते हैं,जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करते हैं और वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं।

उक्त बैठक में जिला उपाध्यक्ष शीत गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष मुज्जमिल कादरी,जिला उपाध्यक्ष नारायण दुवे,जिला महासचिव शुकदेव वैष्णव,जिला संगठन सचिव गोवर्धन कैवर्त,ब्लॉक अध्यक्ष मोहन साव,ब्लॉक उपाध्यक्ष रूपानंद साव,उपाध्यक्ष विजय हिन्दुस्तानी,ब्लाक कार्य समिति सदस्य कुलदीप दुबे,नरेन्द्र यादव,सुकिशन कश्यप,नरेन्द्र सिंह,हर्जिंदर सिंह हरजू,छत्तर सिंह,केशव साव,छोटे लाल टंडन, सूरज साव,रामेश्वर चौहान तथा मीडिया प्रभारी परशुराम केवर्त सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।