August 10, 2025

बुनियादी सुविधाओं से वंचित निजी स्कूल,फिर भी धड़ल्ले से जारी है संचालन

खबर शेयर करें

सरायपाली : खबर निरीक्षण

सरायपाली विकासखंड अंतर्गत गोहेरापाली स्थित आनंद कुंज प्राइमरी(इंग्लिश मीडियम)स्कूल जो की एक निजी स्कूल है जिसमे मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव सामने आया है।
विद्यालय परिसर में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और यह स्थिति अत्यंत असुविधाजनक और असुरक्षित मानी जा रही है।
इतना ही नहीं गर्मी से बचाव हेतु पंखों की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे छात्र-छात्राएं तेज गर्मी और उमस के बीच पढ़ाई करने को मजबूर हैं ऐसे में बिना पंखे के पढ़ाई करना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है और ना ही भवन की स्थिति संतोषजनक है।
इसके बावजूद विद्यालय का संचालन लगातार किया जा रहा है जो शिक्षा विभाग के नियमों और मानकों की खुली अवहेलना है।

शिक्षा विभाग की चुप्पी पर भी उठ रहे सवाल:

विभाग से कई बार इस समस्या को लेकर अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
यह लापरवाही बच्चों के अधिकारों के साथ समझौता है।

प्रशासन से मांग:
संबंधित निजी स्कूल की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों को सुरक्षित और सुविधा सम्पन्न वातावरण में शिक्षा प्राप्त हो सके।

यदि शिक्षा व्यवस्था में इस तरह की अनदेखी जारी रही तो इसका सीधा असर बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करे।