August 13, 2025

सोनी एजुकेशन हब के प्रशिक्षित 5 बच्चे नगर सेना भर्ती हुए चयनित

खबर शेयर करें

सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कोसीर में संचालित सोनी एजुकेशन हब लगातार बच्चों को कई प्रतिभागी परीक्षा और फिजिकल ट्रेनिंग की तैयारियां कराते है जहां के बच्चे अब अपना भविष्य सावर रहे है आपको बता दे छत्तीसगढ़ नगर सेना में दो बच्चों का नाम चयन हुआ है यह सिर्फ बच्चों और उनके माता पिता के लिए गर्व नहीं बल्कि उस प्रशिक्षण केंद्र की भी सफलता का हिस्सा है जहां से बच्चों ने ट्रेनिंग ली है
वही आपको बता दें कि ग्राम कोसीर में संचालित सोनी एजुकेशन हब छत्तीसगढ़ के छात्रों ने बाजी मारी है जिसमें से पांच अभ्यर्थियों ने यह सफलता हासिल की कोसीर से ही दो छात्र विद्यासागर बंजारे चंद्रिका कोसले तथा वहीं पड़ोसी गांव मुंडवाभाठा से दो सगी बहनों ने खुशबू जांगड़े और जामीनी जांगड़े,और पास के ही गांव कुम्हारी से उमेश्वरी साहू ने भी यह सफलता हासिल की है वहीं आपको बताते की छात्रों की चेहरे पर खुशी साफ झलक रहा है छात्रों से बात करने पर उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन के साथ सही मार्गदर्शन और सही दिशा में तैयारी करने से सफलता को प्राप्त किया जा सकता है इस सफलता से क्षेत्र में और अंचल में काफी खुशी का माहौल है आपको बता दें की लाखों की संख्या में आपके प्रतिद्वंदी क्यों न हो लेकिन अगर आपके अन्दर सच्ची लगन हो तो सफलता हासिल कर सकते है ये उदाहरण बच्चों ने क्षेत्र की युवाओं के लिए दिया है इनके सफलता से क्षेत्र में और भी युवाओं को प्रेरणा मिलेगी