August 13, 2025

ब्रेकिंग न्यूज सीमेंट से भरा ट्रक पलटी, स्कूली बच्चा आया चपेट में

खबर शेयर करें

बिलाईगढ – भीषण सड़क हादसा जहां कई लोगों को ले सकता था अपनी चपेट में लेकिन गनीमत रहा कि हादसा ज्यादा कहर नहीं बरसाया हालांकि एक स्कूली बच्चे को जरूर चपेट में लिया है यह बड़ा दुखद खबर है आपको बता दे सैकडो बोरिया सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जहां उसी समय एक नवोदय का स्टूडेंट ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने घर की ओर लौट रहा था जिसकी उम्र लगभग 11 वर्षीय था मासूम बच्चा इस हादसा की चपेट में आ गया जिसमें बच्चे को गंभीर रूप से घायल हुआ है

मासूम लाकेश भास्कर की स्थिति देखते हुए उन्हें तत्काल बिलासपुर किया गया रेफर यह घटना बेलटिकरी गांव के मुख्यमार्ग में हुआ हादसा हुआ है जहां ट्रक अनियंत्रित हुआ और पलट गया सड़क में सीमेंट से भरी बोरिया बिछ गई फिलहाल जैसे ही इस घटना की जानकारी बिलाईगढ़ पुलिस को हुई मौके पे पहुंचकर पूरे घटना की जांच कर रही फिलहाल मुख्य मार्ग में यह हादसा हुआ था और जिस भयावह स्थित से हुआ है

इससे कई लोगों की जान जा सकती है सड़के पर चलना जानलेवा होता जा रहा है अपील है कि अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर वाहन चलाए और सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों की भी सुरक्षा की चिन्ता करें