November 22, 2024

ग्राम पंचायत भूथिया कालाबाजारी और फर्जी आहरण का गढ़, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

खबर शेयर करें

सरायपाली(गोपाल लहरिया)

महासमुंद जिले का सरायपाली जनपत पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भूथिया का मामला है जहा के ग्रामीणों का कहना है ग्राम पंचायत भूथिया सरायपाली जनपत का सबसे बड़ा पंचायत है जिसके वजह से इस पंचायत पर भूपेश सरकार के कार्यकाल में रीपा का कार्य स्वीकृत हुआ है और उसी जगह पर गौठान भी बनाया गया है
ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत के अंतर्गत जो भी काम आता है उस काम को न कराकर उस काम के सारा रुपयों को रीपा के कार्यों में डाल रहें है सरपंच,सचिव,पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा, हालाकी रीपा के माध्यम से जो भी कार्य हुआ है उसका सूचना पटल तो है मगर उस पर कुछ लिखा नही है , ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार यहां का रोजगार सहायक पूरे मनरेगा के अंतर्गत आने वाले कामों के कुछ रूपयो को फर्जी मस्टरोल भरकर रूपयो का आहरण कर लिया जाता हैं
और ग्रामीणों का मानना है की सरपंच, सचिव के द्वारा 14 वे वित्त एवं 15 वे वित्त के रुपयों का कोई हिसाब नही देते है और न ही कोई जवाब देते है l

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनपत सीईओ और एसडीएम से की है और सूचना का अधिकार भी लगाकर जानकारी मांगी गई लेकिन जवाब नहीं आया है
ग्रामीणों का मानना है की पूरा पंचायत कालाबाजारी/फर्जी वाडा से भरा पड़ा है
इस पंचायत के कुछ ग्रामीण जितेन प्रधान,महेश साहू,कंपनी बरीहा,अवस्थी भोई
ने शासन प्रशासन से दोषियों के ऊपर उचित जांच कर कार्यवाही करने और न्याय दिलवाने की मांग की है

इस विषय पर दूरभाष के माध्यम से सरायपाली सीईओ से वर्जन लिया गया तो उनका कहना है कि जांच टीम गठित हो गई है और जल्द ही निराकरण किया जाएगा अगर दोषी पाया जाता है तो उचित कार्यवाही भी की जाएगी