सरायपाली(गोपाल लहरिया)
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली का परिणाम उत्कृष्ट रहा।
परीक्षा प्रभारी शिवप्रसाद पटेल,राजेश पंडा व जयदेव साहू ने बताया कि कक्षा 10 वीं का परिणाम 89 प्रतिशत एवं 12 वीं कला का 100 प्रतिशत
12 वीं विज्ञान 100 प्रतिशत रहा
कक्षा 10 वीं में शाहिल ने 87.5 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर कु.सिमरन 87.1 प्रतिशत व तृतीय स्थान कु.रेखा सिदार 84.8 प्रतिशत प्राप्त किया।कक्षा 12 वीं कला समूह में कु.टिकेश्वरी चौहान ने 66.8 प्रतिशत व विज्ञान समूह में कु.बबिता पटेल ने 66.6 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।कक्षा 10 वीं में 71 विद्यार्थियों में से 17 प्रथम स्थान प्राप्त किए,कक्षा 12 वीं में 51 विद्यार्थियों में से 5 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य निमंकर पटेल ने समस्त विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है,साथ ही अपने अधीनस्थ सभी शिक्षकों को उनके सफल मार्गदर्शन के लिए बधाई दी है। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के शिक्षक पुनितलाल चौधरी,श्रीमती सीता सिंह,श्रीमती एकता शर्मा,भूपेंद्र खूंटे,अंगदकुमार व स्टॉफ आशीष दीवान,श्रीमती रजनी राठिया,केदार पटेल ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किए है।
More Stories
एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को होगा
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न