November 22, 2024

कु.देनिशा प्रधान का कोलता समझ ने किया सम्मान

खबर शेयर करें

सरायपाली : गोपाल लहरिया

बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज सरायपाली अंचल द्वारा छग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में प्राविण्य सूची में 9 वां स्थान प्राप्त किए जो कसलबा निवासी कु.देनिशा प्रधान पिता करुणा सागर प्रधान को स्मृति चिह्न,श्रीफल एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू,प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर भोई,आंचलिक उपाध्यक्ष जयंत बारीक ने कु.देनिशा प्रधान के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाज के लिये गौरव बताया।
आज बेटियां भी शिक्षा के क्षेत्र में नई मुकाम हासिल करने में सफल हो रही हैं, कु.देनिशा प्रधान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी इस उपलब्धि से समाज की बेटियों को प्रेरणा मिलेगी,
कार्यक्रम का संचालन आंचलिक सचिव भूपेन्द्र भोई ने एवं विधिक सलाहकार दिलीप भोई ने सभी का परिचय कराया,इस अवसर पर कुल कार्यकारिणी सदस्य किशोर भोई, हेमसागर प्रधान,झिलमिला शाखा सभा सचिव महेश नायक,कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सूर्यकांत बारीक,सचिव अशोक साहू,व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरोत्तम बारीक, युवा प्रकोष्ठ संभागीय उपाध्यक्ष हीरालाल प्रधान सहित परिवार के सदस्य व ग्रामवासी करुणा प्रधान,नरसिंह प्रधान,प्रमोद प्रधान, छविलाल,कविराज साहू,अजय प्रधान, अशोक प्रधान,हेमंत प्रधान और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उक्त जानकारी कमलेश साहू ने दी।