November 22, 2024

मूलभूत सुविधाओं से वंछित वार्ड क्रमांक एक-खर्री छोटे

खबर शेयर करें

लगातार दो जनपद सदस्य निर्वाचित विकास कार्य शून्य

सारंगढ।जिला सारंगढ़ से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत खर्री छोटे के वार्ड क्र.एक तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वार्ड क्र.एक कोतमरा के समीप नहर पार में स्थित है।वार्ड वासी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं,मूलभूत सुविधा नहीं मिल रहा है वार्ड क्र.एक के निवासी तीन किलोमीटर की दूरी तय कर ग्राम पंचायत भवन जन्म मृत्यु पंजीयन अन्य कार्य के लिए जाते हैं,मतदान के लिए तीन किलोमीटर की दूरी तय करना होता है,ग्राम पंचायत खर्री छोटे के वार्ड क्र.एक से लगातार दो जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। लेकिन विकास को लेकर पूर्व जनपद सदस्य उमारीन बोध राम ने अपने वार्ड के लिए कोई विकास कार्य नहीं किया है,अपने जेब भरने का काम किया है आज वार्ड वासी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं नलकूप बंद पड़े हैं पानी बिजली सड़क स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से 200 की जनसंख्या वाला मोहल्ला वंछित है।सूत्रों की माने तो विधायक मत से एक बोर खनन पंप की स्थापना की गई है जिसे पूर्व जनपद सदस्य के हितैषी रसूखदार ने निजीकरण कर लिया है। पानी की समस्या को देखते हुए मोहल्ले के उचित स्थान में विधायक ने बोर खनन पंप की स्थापना करने की स्वीकृति प्रदान की थी जिसे मोहल्ले वासी के जानकारी के बगैर गोपनीय रूप से नाला के किनारे पुलिया के पास कोतमरा की सीमा में खनन कर पंप स्थापना किया गया है। पानी की किल्लत होने पर मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है वार्ड वासी जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधित्व को देखते हुए बहुत नराज नजर आ रहे है। ग्राम पंचायत खर्री छोटे के वार्ड क्र.एक में दो जनपद सदस्य लगातार निर्वाचित होने के बाद भी वार्ड में कोई विकास नहीं हुआ है, वर्तमान जनपद सदस्य नोनी बाई रामायण सिंह ने बोर खनन पंप की स्थापना की है। वर्तमान सरपंच की उदासीनता साफ नजर आ रही है गहरी नींद में सोए हुए हैं। जो चुनाव के वक्त जागते हैं।