सरायपाली : गोपाल लहरिया
संगम सेवा समिति की पहल से सभी जनप्रतिनिधि हुए सक्रिय
सराईपाली नगरपालिका छेत्र में नगरवासियों को पानी की समस्या ना हो इसलिए संगम सेवा समिति (रजी.)द्वारा नगर के वार्डो में टेंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है l जानकारी हो कि सराईपाली नगरपालिका परिषद में 15 (पन्द्रह)वार्ड है कुछ वार्डो में जल स्तर नीचे चले जाने की वजह से पानी की समस्या आए दिन बनी रहती है उक्त समस्या के निवारण के लिए संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल द्वारा टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है,उक्त कार्य की अन्य सामाजिक संस्था,एवं सराईपाली के लोगो ने सराहना की है मीडिया से बात करते हुए प्रखर अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है उनके अधिकारों के लिए और उनकी समस्या का समिति के माध्यम से निवारण करना है,हमारी समिति के कार्यों की सक्रियता से अन्य जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हुए है एवं सराईपाली में लोगो की समस्या को गंभीरता से लेकर उनका निवारण किया जा रहा है यह सब बदलता वातावरण देखकर प्रखर बेहद खुशी जाहिर कर रहे है कि हम धीरे धीरे अपने उद्देश्यों की ओर आगे बढ़ रहे है l
More Stories
एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को होगा
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न